1 साल में पैसा डबल कैसे करें? 5 तरीकें, नई फोर्मुला

1 साल में पैसा डबल कैसे करें (1 Saal Me Paisa Double Kaise Kare): लगभग हर एक व्यक्ति को यह अच्छी तरह पता है की पैसे निवेश करने के बाद ही पैसा को बढ़ा सकते है और अधिकतम रिटर्न प्राप्त कर सकते है.. वही पैसे को डबल करने की बात आती है तो यह कहना मुस्किल हो जाता है की आखिर पैसे को डबल कैसे कर सकते है. मारकेट में ऐसे कई स्कीम, योजना और तरीके उपलब्ध है जिसके तहत आप पैसे निवेश करके पैसा से पैसा बना सकते है.

लेकिन क्या यह स्कीम सुरक्षित है. अगर यह पैसा डबल करने की स्कीम सुरक्षित है तो कितना गारंटी मिलता है की पैसा डबल होगा. यदि साधारण निवेश योजना की बात करे जैसे Fixed Deposit (FD), Bank या Goverment Scheme में या Safe Investment की तो इसमें पैसा डबल होने की कोई संभावना नहीं है. वहीँ पैसा को निवेश करके अधिकतम रिटर्न लिया जा सा सकता है. लेकिन Paisa Double होने के लिए आपको कई वर्ष तक निवेशित रहना पडेगा.

इस लेख में, आपको कुछ ऐसे तरीके और स्कीम के बारे में जानने को मिलेगा. जिसके तहत यदि आप चालाकी से निवेश करते है और सही रणनीति का प्रोयोग करते है तो आपका पैसा जल्द जल्द से डबल हो सकता है. इस लेख का उद्देश्य यह है की आपको सुरक्षित निवेश का ज्ञान देना और सही रणनीति के बारे में अवगत करवाना जिससे आप खुद अपनी दिमाग का उपयोग करके पैसा से पैसा बना पायेंगे.

जानकारी के लिए आपको बता दू की, दुनिया में अभी तक ऐसी कोई भी स्कीम, योजना या इन्वेस्टमेंट प्लान नहीं है जो आपके पैसे को 1 साल में डबल करके देगा. दूसरी तरफ ऐसी कई इन्वेस्टमेंट तरीके है जिसके तहत आप अपने पैसो को कई गुना तक कर सकते है. लेकिन इन इन्वेस्टमेंट योजनाओँ में आपका पैसा डूब सकता है. ऐसे स्कीम में पैसा निवेश करने से बहुत ज्यादा रिस्क होता है.

आइये 1 साल में पैसा डबल कैसे करें इस लेख में आगे बढ़ते है. यहाँ पर कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताया गया है जिसके तहत आप पैसे को निवेश करके अधिकतम रिटर्न ले सकते है. लेकिन पहले आप इस लेख की डिस्क्लेमर को पढ़े.

डिस्क्लेमर: इस लेख में पैसे डबल करने के जो भी तरीके हमने आपको बताये हैं उनमें से अधिकांश तरीकों में आपका पैसे निवेश करने पर जोखिम है, इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही पैसा निवेश करें.

1 साल में पैसा डबल कैसे करें – How to Double Money in 1 Year

1 साल में पैसा डबल कैसे करें: एक साल में पैसे डबल करने की अर्थ है की आपका पैसे दोगुना करना वह भी एक साल में. जैसे अगर आपके पास 1 लाख रुपये है तो उसे 1 साल में डबल करके 2 लाख रुपये करना. वही यदि आपके पास 50 लाख रुपये है तो इसे 1 साल में डबल या दोगुना करते है तो आपका पैसा डबल करने के बाद 1 करोड़ रुपये हो जायेगा. जैसे –

Investment AmountReturn Amount
1,00,0002,00,000
5,00,00010,00,000
10,00,00020,00,000
25,00,00050,00,000
50,00,0001,00,00,000

1 साल में पैसा डबल करना एक तरह की Investment Plan है. जिसमे पैसा निवेश करने पर एक साल के अन्दर ही पैसा दोगुना हो जाता है. यह Investment Scheme कई प्रकार के हो सकते है. जैसे –

Best Money Double Scheme:

  1. Stock Market
  2. Trading Business
  3. Mutual Fund
  4. Goverment Scheme
  5. Fixed Deposit
  6. Gold Investment
  7. Cryptocurrency
  8. Real E-state
  9. Land Investsment
  10. Intraday Trading

Market में आपका पैसा डबल हो सकता है लेकिन यह आपके Investment Expertise और Knowledge के ऊपर निर्भर है. सबसे ख़ास बात है की आपको Business Mind होना जरुरी है वरना आप अपनी पैसे डबल करने जगह पैसे गवा देंगे. क्युकी इन्टरनेट में जो भी जानकारी उपलब्ध है वह सब जोखिमों से भरा हुआ है.

Also Read: अमीर कैसे बने: टॉप 4 युक्तियां, जानकर हैरानी होगी

By Suraj Barai

1 साल में पैसा डबल करने का तरिका – Best Ways to Double Your Money in 1 Year

Money Invest करने के लिए और Money Double करने के लिए अब बहुत सारे तरीकें उपलब्ध है. बस कमी है ज्ञान और सही रणनीति की. क्युकी लाखो लोग पैसे कमाई कर रहे है और खर्च कर रहे है. ऐसे लोग जिंदगीभर गरीब रहते है. वही जिन्हें Finance और Investment की अच्छी Knowledge है वह व्यक्ति पैसा Saving करके Invest कर रहा है. जिससे वे पैसा को डबल के साथ साथ अधिकतम रिटर्न प्राप्त भी कर रहा है.

शायद आप नहीं जानते हैं की बिना Invest किये आप कभी भी Paisa Double नहीं कर पायेंगे. वहीँ पैसा डबल के अलेवा आप जल्दी अमीर भी नहीं बन पायेंगे. क्युकी Robert Kyosiki की किताब “Rich Dad Poor Dad” में यह साफ़ साफ़ लिखा गया है की आप Invest करके करके पैसे से पैसे बना सकते है.

निचे कुछ बढ़िया तरीकें बताया गया है जिसे फॉलो करते हुए और सही तरीकें से Invest करके आप बहुत कम समय में पैसे को डबल कर पायेंगे. वही इन तरिकों के मदद से आप 1 साल में पैसा को डबल बढे ही आसानी से कर पायेगे. ध्यान इस बात का रखना है की ये सभी निवेश योजनायें जोखिमों से घिरा हुआ है.

1. Stock Market में पैसा Double होगा: 1 Saal Me Paisa Double Kaise Kare

आज की दौर में Stock Market में Invest करना एक Trending Investment Plan बन गया है जिसके तहत लोग कम समय में रोडपति से करोड़पति बन रहा है. हालाकिं स्टॉक मारकेट में पैसा लगाना एक जोखिम भरा निवेश है. यदि आपको यह Share Bazar की Concept समझ में आ गया, तो फिर 1 साल में नहीं इससे भी कम समय में पैसा को कई गुना किया जा सकता है.

शेयर मारकेट में पैसा निवेश करना बहुत आसान हो गया है. Upstox जैसे प्लेटफार्म अब हर एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध है. यह एक ऐसी App है जिसमे कोई भी व्यक्ति आपना पहली Investment शुरू कर सकता है. इसमें आपको बस एक Demat Account बनाना होता है जो बिलकुल Free में उपलब्ध है.

इसके बाद किसी अच्छी कंपनी की Shares को ख़रीदे जिसका Perfomances और Sales अच्छी है. जानकारी के लिए बता दू की, Demat Account बनाने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे. Upstox में Demat Account बनाने की पूरी प्रोसेस Paperless और Easy Process है जो कोई भी कर सकता है.

2. Trading Business से पैसा Double होता है

Trading Business एक प्रकार की बिज़नस है. जिसमे पूरा दिन बैठकर स्टॉक्स, म्यूच्यूअल फण्ड, फिक्स्ड डिपाजिट इन सब की अनालिसिस करता है. इसमें पैसा निवेश करके पैसा से पैसा ग्रो किया जाता है. इस योजना में सबसे ख़ास निवेश योजना Intraday Trading है.

Intraday Trading में आपको एक ही दिन के अन्दर शेयर खरीदना और बेचना होता है. यह एक जोखिम भरा निवेश योजना है. क्युकी आपका इन्वेस्टमेंट लाखो-करोड़ों में होता है और लाभ-नुकशान एक ही दिन में दिखने लगता है. यदि आपने अच्छी शेयर्स को नहीं चुना है तो नुकशान हो जाएगा.

Intraday Trading में आप एक दिन में पैसा डबल कर सकते है. बस आपको सही शेयर्स में निवेश करना होता है. ध्यान रखने योग्य बात यह है की इसमें जब शेयर्स खरीदते है, जिस कीमत में! तो शेयर बेचने की समय आपका लाभ हो या नुक्सान शेयर्स को बेचना ही पडेगा.

इसके लिए आप Upstox में Demat Account बनाये. (Refferal Link)

3. Business में Invest करे पैसा तेज़ी से बड़ेगा

जिस तरह से लोग स्टॉक मारकेट (Stock Market) और ट्रेडिंग (Trading) करते हुए पैसा निवेश कर रहे इस दौर में और एक तरिका खूब प्रचलित है. जी हां.. आज कल बिज़नस करना बहुत आसान हो गया है और हर एक व्यक्ति की सोचने की तरीकें बदल गया है. अब लोग नौकरी को छोड़ कर बिज़नस करने के बारे में प्लानिंग कर रहे है.

दुनिया में जितने भी अमीर लोग है वे सब बिज़नसमैन है. वहीँ बिज़नस में जितना पैसा कमाया जा सकता है वह किसी जॉब में नहीं है. इसके अलेवा आप अपनी बिज़नस में कमाया हुआ प्रॉफिट को फिर से किसी ऐसी जगह में इन्वेस्ट कर सकते है जहां से अच्छी प्रॉफिट में कमाई होगा.. यदि आपके पास बिज़नस के बारे में अच्छी ज्ञान नहीं है तो आप किसी अन्य व्यक्ति की बिज़नस में इन्वेस्ट कर सकते है.

बिज़नस में पैसा निवेश करके कम समय में पैसा डबल किया जा सकता है. बिज़नस में तेज़ी से ग्रोथ मिलता है. बिज़नस में पूरी संभावना है की आप पैसा को डबल कर पायेंगे.

Also Read: LIC के Share कैसे ख़रीदे? 1000 रुपयें की शेयर्स 5 गुना कैसे होगा समझे

4. Land में पैसा निवेश, एक सही विकल्प

दुनिया में Population खूब तेज़ी से बढ़ रहा है. दूसरी तरफ क्या आप जानते है की Land (जमीन) की कीमत भी बढ़ रहा है. हालाकिं Population बढ़ रहा है लेकिन जगह-जमीन नहीं बढ़ रहा है. भविष्य में, दुनिया में इंसानों की कमी नहीं होगी लेकिन जमीन की कमी होगी.

वही जमीन की इतना डिमांड बढ़ गया है की इसका कीमत राकेट की तेज़ रफ़्तार जैसी कीमत भी बढ़ रहा है. ऐसे वक़्त यदि आप अपने पैसो को जमीन में निवेश करते है तो पैसा डबल होने में समय नहीं लगेगा. आज ही किसी ऐसी जगह जमीन ख़रीदे जहां खूब डिमांड हो और लोग खरीदने के लिए टूट पड़ते है.

Land में पैसा निवेश एक अच्छा विकल्प है. क्युकी नुकशान ना के बराबर है. वही समय के साथ साथ कीमत भी बढ़ती रहती है. पैसा एक गुना, दो गुना, तिन गुना और चार गुना भी हो सकता है. बस देखना है की जमीन कहाँ पर खरीद रहे है.

5. Cryptocurrency में निवेश करके पैसे कमाए

Cryptocurrency एक नई पहल है. इसे आज भी समझना मुस्किल हो रहा है. क्युकी Cryptocurrency इतनी तेज़ी से बढ़ते-घटते है की इसका सही इन्वेस्टमेंट तरिका कहना मुस्किल हो जाता है. Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है जिसका Physical रूप से कोई अस्तित्व नहीं होता है.

जिस तरह से Stock Market में पैसे निवेश करके पैसा कमाई होता है. ठीक वैसे ही Cryptocurrency में पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते है. Cryptocurrency के मदद से आप अपनी पैसा डबल कर सकते है. वहीँ Cryptocurrency में पैसा निवेश करके आप बहुत जल्द ग्रोथ भी पा सकते है.

इसके लिए आपको किसी Crypto Exchange की App को इनस्टॉल करना होगा. फिर अपना Account खोलने के बाद किसी एक Cryptocurrency में पैसा Invest करना है. जैसे ही Cryptocurrency की Price बढ़ेगा वैसे ही आप Sell करके Profit ले सकते है.

Also Read: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों जरूरी है - जाने 5 कारण, मिलेगा भारी मुनाफ़ा

FAQs

Q: 1 साल में पैसा डबल होगा क्या?

Ans: हां! 1 साल में पैसा डबल हो सकता है. इसके लिए स्टॉक मारकेट, ट्रेडिंग, क्रिप्टोकरेंसी, जमीन और बिज़नस में निवेश करना पड़ेगा. इनमे से कुछ जोखिमों से भरा निवेश योजना है.

Q: 1 साल में पैसा कितना गुना कर सकते है?

Ans: इसकी कोई सीमा नहीं है. ये आपके ज्ञान और बिज़नस मॉडल के ऊपर निर्भर है. ऐसे करने पर पैसा डूबने का रिस्क बहुत ज्यादा हो सकता है.

Q: कौन सी स्कीम पैसा दोगुना करती है?

Ans: गारंटीड नहीं है की पैसा डबल होगा. लेकिन आप Fixed Deposit, Bank, Post Office, LIC of India की इन्वेस्टमेंट योजनायें देख सकते है.

Q: पैसा को दोगुना करने के कोई जोखिम है क्या?

Ans: हां जोखिम बहुत ज्यादा है! जिस Investment Plan पर मारकेट Rate से High Return मिलता है उस पर पैसा नुकशान भी होती है. इस तरह की निवेश एक Risky Investment है.

Q: SurajBarai.com क्या है और मेरी कैसे मदद मिल सकता है?

Ans: SurajBarai.com एक पर्सनल फाइनेंस और इन्सुरांस कंसलटेंट है. जिसमे इन्सुरांस, पैसा, निवेश से सम्बंधित उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है. अभी आप यह पोस्ट SurajBarai.com पर ही पढ़ रहे है.

निष्कर्ष:1 Saal Me Paisa Double Kaise Kare

1 साल में पैसा डबल कैसे करें? इसका जवाब देना इतना आसान नहीं है. दूसरी तरफ 1 साल में पैसा डबल करना बहुत आसान है. बस फर्क इतना है की आप अपनी पैसा को कहाँ निवेश कर रहे है. यदि आपके पास सही बिज़नस, रणनीति, प्लान, टेकनिक है तो पैसा डबल करना कोई बड़ी बात नहीं है.

इस लेख में, 1 Saal Me Paisa Double Kaise Kare इस बारे में कुछ महत्पूर्ण बाते बताई गई है जो आपका काम आ सकता है. उमीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी. यदि पैसे डबल करने के बारे में और जानकारी लेना चाहते है तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करके अन्य पोस्ट पढ़े.

यदि यह 1 साल में पैसा डबल करने का तरिका पसंद आई है तो इसे अन्य सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे. इसके अलेवा आप हमारी YouTube Channel को Suraj Barai – Insurance Expert को सब्सक्राइब करना ना भूले.

अन्य लेख पढ़े: एलआईसी में Rs 200/Daily बचत: 40 लाख रुपये मुनाफा

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म