Get ₹50 OFF – Use Code FLAT50 on Service Booking! Open

SBI General Super Health Insurance (Hindi): हेल्थ कवरेज, क्लेम प्रोसेस, प्रीमियम ऑप्शन और टॉप बेनिफिट्स की पूरी गाइड

एसबीआई सुपर हेल्थ इंश्योरेंस: आज के समय में बीमारी का इलाज बहुत महँगा हो चुका है। एक छोटा-सा ऑपरेशन भी लाखों का खर्च करवा देता है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। SBI General Super Health Insurance Plan ऐसा ही एक बेहतरीन प्लान है, जो आपको और आपके परिवार को बड़े मेडिकल खर्चों से बचाता है।

इस पेज में हम, एसबीआई जनरल की एक बेस्ट और सुपर हेल्थ इन्सुरांस के बारे में जानेंगे की इसमें क्या क्या लाभ है, इस हेल्थ पालिसी को लेने के बाद कैसे आपको मेडिकल खर्चो से बचा सकता है आइये  इसके बार में समझते है. इस पेज में दिए गए जानकारी के लेखक खुद एक बीमा एडवाइजर है, इसलिए इसे अच्छे से पढ़े और समझे.

एसबीआई सुपर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान क्या है? (SBI General Super Health Insurance Plan In Hindi)

आजकल इलाज का खर्च इतना बढ़ चुका है कि एक सामान्य बीमारी भी जेब पर भारी पड़ सकती है। ऐसे समय में हेल्थ इंश्योरेंस जरूरी हो जाता है। SBI General का सुपर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान एक ऐसा comprehensive health insurance product है, जो आपको और आपके परिवार को बड़े अस्पताल खर्चों से financial protection देता है।

Image credit: YouTube Channel - Insurance Impact

इस प्लान में आपको high sum insured option मिलता है, जो ₹5 लाख से लेकर ₹2 करोड़ तक हो सकता है। इसका मतलब यह है कि किसी भी गंभीर बीमारी (critical illness), बड़ी surgery या emergency hospitalization की स्थिति में medical bills की चिंता करने की जरूरत नहीं रहती।

इसके अंतर्गत in-patient hospitalization expenses, प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन खर्च, daycare treatments, ambulance charges, यहाँ तक कि domiciliary treatment तक कवर किए जाते हैं। साथ ही इसमें family floater cover, cashless treatment और no claim bonus जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं, जिससे यह प्लान एक मजबूत और भरोसेमंद health insurance option बन जाता है।

SBI हेल्थ इन्शुरन्स प्लान इन हिंदी, मुख्य जानकारी (Key Highlights of SBI General Super Health Insurance Plan)

SBI General Super Health Insurance Plan आपके और आपके परिवार की सेहत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह प्लान आपको मेडिकल खर्चों से आर्थिक सुरक्षा देता है और सही समय पर सही इलाज पाने में मदद करता है।

फीचर / जानकारी विवरण
प्लान का नाम SBI General Super Health Insurance Plan
सम-इंश्योर्ड (Sum Insured) ₹5 लाख से ₹2 करोड़ तक
पॉलिसी टाइप Individual और Family Floater दोनों
कवर होने वाले खर्च Room Rent, ICU Charges, Doctor’s Fee, Medicines, Diagnostic Tests
प्री-हॉस्पिटलाइजेशन भर्ती से 60 दिन पहले तक
पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन डिस्चार्ज के बाद 90 दिन तक
डे-केयर ट्रीटमेंट शामिल (24 घंटे से कम समय के इलाज)
एम्बुलेंस कवर शामिल
डोमिसिलरी ट्रीटमेंट शामिल (घर पर इलाज की स्थिति)
नेटवर्क हॉस्पिटल 16,000+ कैशलेस हॉस्पिटल्स
नो क्लेम बोनस (NCB) क्लेम न करने पर Sum Insured बढ़ता है
टैक्स बेनिफिट आयकर धारा 80D के अंतर्गत
एंट्री ऐज (Entry Age) 18 साल से 65 साल (बच्चों के लिए 91 दिन से)

ऊपर दी गई जानकारी से आप समझ सकते हैं कि यह प्लान कितनी सारी सुविधाएँ और कवरेज प्रदान करता है। अपनी ज़रूरत और बजट के अनुसार सही विकल्प चुनकर आप अपनी फैमिली को सुरक्षित कर सकते हैं।

सुपर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में कवर होने वाले खर्च (SBI General Super Health Insurance Coverage Benefits)

एसबीआई की सुपर हेल्थ प्लान में कई तरह के खर्च और कवरेज शामिल होते हैं, लेकिन इससे पहले आपको जानना बहुत जरुरी है की इस हेल्थ प्लान के कुछ वैरिएंट्स है जिसमे अलग अलग कवरेज दी होती है, यदि आप टॉप वैरिएंट खरीदते है तो सुपर हेल्थ प्लान की सभी कवरेज और बेनिफिट मिल जाता है.  

वहीँ, यदि इसके लोवेर वेरिएंट खरीदते है तो कुछ जरुरी कवरेज के साथ सस्ती प्रीमियम में मिल जाता है. दरअसल एसबीआई सुपर हेल्थ की वेरिएंट आपके जरुरत के हिसाब से लिया जाता है. जैसे –
  1. In-patient hospitalization expenses (रूम रेंट, ICU चार्ज, डॉक्टर फीस)
  2. Pre & post hospitalization expenses (भर्ती से पहले और छुट्टी के बाद का खर्च)
  3. Day care treatments (24 घंटे से कम समय में पूरे होने वाले ऑपरेशन/इलाज)
  4. Ambulance charges
  5. Domiciliary treatment (घर पर इलाज की स्थिति)
  6. Family floater option – पूरे परिवार को एक ही पॉलिसी में शामिल करने की सुविधा।
  7. Cashless hospitalization – 16,000+ नेटवर्क हॉस्पिटल में कैशलेस इलाज।
  8. No claim bonus (NCB) – अगर आप साल में क्लेम नहीं करते, तो आपका sum insured अपने-आप बढ़ता है।
  9. Maternity cover और newborn cover – निश्चित waiting period के बाद उपलब्ध।
  10. Tax benefit – प्रीमियम पर आयकर धारा 80D के तहत टैक्स छूट।

कुल मिलाकर, SBI General Super Health Insurance Plan आपको और आपके परिवार को बड़े मेडिकल खर्चों से बचाने वाला एक मजबूत सुरक्षा कवच है।

एसबीआई फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस (SBI health Insurance plans for family in hindi)

एसबीआई का सुपर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (SBI Super Health Insurance) परिवार के लिए भी उपलब्ध है। यानी इसे आप केवल अपने लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को एक ही पॉलिसी के तहत कवर करने के लिए भी खरीद सकते हैं। इस विकल्प को फैमिली फ़्लोटर पॉलिसी कहा जाता है।

इसमें पति, पत्नी, बच्चे और चाहें तो माता-पिता को भी शामिल किया जा सकता है। पूरे परिवार के लिए एक सम-इंश्योर्ड (insured amount) तय होता है, और जब भी किसी सदस्य को अस्पताल में इलाज की ज़रूरत पड़ती है तो उसी सम-इंश्योर्ड से खर्च कवर किया जाता है।

इस तरह फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस लेना, हर सदस्य के लिए अलग-अलग पॉलिसी खरीदने की तुलना में किफ़ायती पड़ता है और पूरे परिवार को मेडिकल खर्चों से सुरक्षा मिलती है। इसलिए, यदि आप अपने परिवार को एक साथ सुरक्षित करना चाहते हैं तो एसबीआई सुपर हेल्थ इंश्योरेंस का फैमिली फ्लोटर विकल्प एक अच्छा चुनाव है।

एसबीआई सुपर हेल्थ की कैशलेश बेनिफिट क्या है (Cashlesh Benefit of SBI General Health Plan)

एसबीआई सुपर हेल्थ इंश्योरेंस का सबसे बड़ा फायदा है कैशलेश ट्रीटमेंट। इसका मतलब है कि अगर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को अचानक अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत पड़े, तो आपको जेब से पैसे खर्च करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के नेटवर्क अस्पताल में भर्ती होने पर कंपनी सीधे अस्पताल को बिल का भुगतान करती है। पॉलिसीधारक को सिर्फ़ अपना हेल्थ कार्ड और पॉलिसी नंबर दिखाना होता है। इससे इलाज के दौरान पैसों का इंतज़ाम करने का झंझट खत्म हो जाता है।

भारत भर में 16,625 नेटवर्क अस्पताल (Network Hospitals) एसबीआई जनरल इंश्योरेंस से जुड़े हुए हैं। इन अस्पतालों में आप आसानी से कैशलेश सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस तरह कैशलेश बेनिफिट आपके मुश्किल समय में आर्थिक बोझ को कम करता है और इलाज में कोई देरी नहीं होती।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के नेटवर्क अस्पताल में कैशलेश सुविधा का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस (Cashless facility at SBI General Insurance Network Hospitals)

एसबीआई जनरल की हेल्थ पालिसी लेने के बाद यदि भविष्य में कोई इलाज़ की जरुरत हो तो आप इन  स्टेप्स को फॉलो करके कैश लेश बेनिफिट का उपयोग किया जा सकता है.

1. नजदीकी नेटवर्क हॉस्पिटल विज़िट करें

इलाज के लिए आपको सिर्फ़ एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के नेटवर्क हॉस्पिटल जाना होता है। वहाँ अपने पास मौजूद हेल्थ कार्ड और पॉलिसी नंबर को हॉस्पिटल के इंश्योरेंस/टीपीए डेस्क पर दिखाना होता है।

2. प्री-ऑथराइजेशन प्रोसेस

नेटवर्क हॉस्पिटल आपकी पहचान की जांच करेगा और प्री-ऑथराइजेशन फॉर्म को भरकर, ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस को भेज देगा। यह स्टेप सुनिश्चित करता है कि आपका इलाज पॉलिसी कवर के अंदर आता है या नहीं।

3. कैशलेश ट्रीटमेंट और एडमिशन

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस से अप्रूवल मिलते ही, मरीज को कैशलेश इलाज की सुविधा मिल जाती है। आपको सीधे भर्ती कर लिया जाएगा और इलाज शुरू हो जाएगा।

4. क्लेम सेटलमेंट

इलाज और डिस्चार्ज के बाद हॉस्पिटल आपके सभी क्लेम डॉक्यूमेंट्स एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ऑफिस में भेजता है। इसके बाद पूरा हॉस्पिटल बिल इंश्योरेंस कंपनी सीधे हॉस्पिटल को पे कर देती है।

एसबीआई जनरल की हेल्थ पालिसी में, कैशलेश बेनिफिट के अलेवा रैम्बुरसेमेन्ट क्लेम (Reimbursement Claim) की सुबिधा भी उपलब्ध है. आइये जानते है की, रैम्बुरसेमेन्ट क्लेम क्या है और इसका लाभ कैसे ले सकते है.

एसबीआई जनरल की रिइम्बर्समेंट क्लेम सुविधा क्या है (What is SBI General's Reimbursement Claim Facility)

एसबीआई जनरल हेल्थ इंश्योरेंस में सिर्फ कैशलेश सुविधा (Cashless Facility) ही नहीं बल्कि रिइम्बर्समेंट क्लेम (Reimbursement Claim) की भी सुविधा उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि यदि आप किसी ऐसे अस्पताल में इलाज करवाते हैं जो नेटवर्क हॉस्पिटल (Network Hospital) में शामिल नहीं है, तो भी आप अपने खर्च की राशि वापस पा सकते हैं।

रिइम्बर्समेंट प्रक्रिया काफी सरल है। इलाज करवाने के बाद आपको अस्पताल से मिले सभी बिल, डिस्चार्ज समरी, जांच रिपोर्ट और प्रिस्क्रिप्शन जैसी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित रखने होते हैं। इन सभी को भरकर आपको एसबीआई जनरल इंश्योरेंस को क्लेम के लिए जमा करना पड़ता है।

जैसे ही आपके डॉक्यूमेंट्स की जांच पूरी होती है और वे पॉलिसी की शर्तों के अनुरूप पाए जाते हैं, उसी के आधार पर आपके बैंक अकाउंट में मेडिकल खर्च की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत मददगार होती है, जिन्हें किसी आपातकालीन स्थिति में नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल में इलाज कराना पड़ता है।

सरल शब्दों में, अगर आप नेटवर्क हॉस्पिटल में नहीं भी जाते हैं, तब भी एसबीआई जनरल आपकी सुरक्षा और खर्च की भरपाई सुनिश्चित करता है।

FAQs

1. एसबीआई हेल्थ इंश्योरेंस टोल-फ्री नंबर क्या है?

SBI हेल्थ इंश्योरेंस के कस्टमर केयर से जुड़ने के लिए आप 1800-102-1111 टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर आप क्लेम स्टेटस, पॉलिसी डिटेल्स, प्रीमियम पेमेंट, पॉलिसी रिन्यूअल और किसी भी तरह की शिकायत या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह नंबर पूरे भारत में 24x7 उपलब्ध है।

2. एसबीआई जनरल हेल्थ इंश्योरेंस क्या है?

SBI जनरल हेल्थ इंश्योरेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और इंश्योरेंस पार्टनर्स द्वारा मिलकर दिया गया एक स्वास्थ्य बीमा प्लान है। इस पॉलिसी के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन, डॉक्टर की फीस, डायग्नोस्टिक टेस्ट, दवाइयों का खर्च और कैशलेश ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएँ शामिल होती हैं। यह व्यक्तिगत (Individual) और परिवार (Family Floater) दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

3. SBI General insurance claim tracking कैसे करें?

SBI हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम ट्रैक करना आसान है। आप SBI General की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर "Claim Status" सेक्शन में अपनी पॉलिसी नंबर या क्लेम नंबर डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप कस्टमर केयर नंबर 1800-102-1111 पर कॉल करके भी क्लेम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

4. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी डाउनलोड PDF कैसे मिलेगी?

अपनी पॉलिसी की PDF कॉपी डाउनलोड करने के लिए आपको SBI General की कस्टमर पोर्टल या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आप "My Policies" सेक्शन में जाकर अपनी पॉलिसी को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, पॉलिसी खरीदने के समय आपके ईमेल पर भी PDF कॉपी भेजी जाती है।

5. क्या SBI Health Insurance में फैमिली फ्लोटर प्लान है?

हाँ, SBI हेल्थ इंश्योरेंस में फैमिली फ्लोटर प्लान उपलब्ध है। इस प्लान में एक ही पॉलिसी के अंतर्गत पति, पत्नी, बच्चे और कभी-कभी माता-पिता तक को कवर किया जा सकता है। फैमिली फ्लोटर प्लान का फायदा यह है कि पूरा सम इंश्योर्ड (Sum Insured) राशि परिवार के सभी सदस्यों में शेयर होती है।

6. कैशलेश सुविधा कितने अस्पतालों में मिलती है?

SBI General Health Insurance अपने ग्राहकों को पूरे भारत में 16,000+ नेटवर्क अस्पतालों में कैशलेश सुविधा देता है। इसका मतलब यह है कि आपको बिल का पेमेंट खुद से नहीं करना पड़ता, बल्कि बीमा कंपनी सीधा अस्पताल को भुगतान करती है। आप केवल अपना हेल्थ कार्ड या पॉलिसी डिटेल दिखाकर इलाज करवा सकते हैं।

7. क्या SBI Health Plan में प्री-एग्जिस्टिंग बीमारी कवर होती है?

हाँ, लेकिन प्री-एग्जिस्टिंग बीमारियों का कवर वेटिंग पीरियड के बाद ही मिलता है। सामान्य तौर पर 2 से 4 साल का वेटिंग पीरियड होता है। इसका मतलब यह है कि अगर आपको पहले से कोई बीमारी (जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन आदि) है, तो पॉलिसी खरीदने के तुरंत बाद उसका क्लेम नहीं मिलेगा। वेटिंग पीरियड खत्म होने के बाद आप उस बीमारी का भी लाभ उठा सकते हैं।

8. क्या SBI Health Insurance पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी जा सकती है?

हाँ, SBI हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको SBI General की वेबसाइट पर जाकर अपनी उम्र, परिवार का विवरण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद सिस्टम आपको उपयुक्त प्लान और प्रीमियम दिखाएगा, जिसे आप ऑनलाइन पेमेंट करके खरीद सकते हैं। पॉलिसी की सॉफ्ट कॉपी आपको तुरंत ईमेल पर मिल जाएगी।

9. क्या 60 साल से ऊपर व्यक्ति पॉलिसी खरीद सकते हैं?

हाँ, SBI हेल्थ इंश्योरेंस सीनियर सिटीजन के लिए भी स्पेशल प्लान ऑफर करता है। 60 साल से ऊपर के व्यक्ति व्यक्तिगत पॉलिसी या फैमिली फ्लोटर पॉलिसी खरीद सकते हैं। हालांकि, उम्र बढ़ने पर प्रीमियम थोड़ा ज्यादा हो सकता है और प्री-एग्जिस्टिंग बीमारी कवर करने के लिए वेटिंग पीरियड भी रह सकता है।

10. SBI Health Insurance पॉलिसी को रिन्यू कैसे करें?

पॉलिसी की वैधता खत्म होने से पहले आप इसे ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं। SBI General की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करके "Renew Policy" ऑप्शन चुनें और ऑनलाइन पेमेंट करें। समय पर रिन्यू करने से आपको पॉलिसी के सभी बेनिफिट्स और लगातार कवरेज मिलता रहेगा।

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form

Ad

Close Ad
Chat on WhatsApp