- Advertisement -

Life Insurance Policy Kya Hai: इन्सुरांस क्या है, Life Insurance क्या है हिंदी में. आइये पहले Insurance के बारे में संक्षिप्त में समझते है. बीमा करना (Buying Insurance) एक अग्ग्रेमेंट (Agreement) है जो किसी बीमा कंपनी के साथ होता है. जब आप किसी चीज़ का बीमा कर लेते है तो भविष्य में अगर उस चीज़ का कुछ नुकशान हो तो बीमा कंपनी उसका भरपाई करता है. बीमित व्यक्ति को मुवाजा मिलता है.
इस भीड़-भाड़ के जीवन में कब क्या होगा किसी को कुछ पता नहीं है. बीमा लेना मतलब अपने होने वाले रिस्क या घाटा को किसी दुसरे के पास ट्रान्सफर कर देना है. जिस चीज की बीमा करते है, यदि उसका कुछ नुकशान होता है तो उस नुकशान ना भरपाई बीमा कंपनी करता है.
बीमा (Insurance) क्या है?
इन्सुरांस का मतलब है की सुरक्षा लेना. अगर कोई व्यक्ति किसी चीज़ का बीमा करवाता है तो उस चीज़ का नुकशान (Loss), जोखिम होने पर बीमा कंपनी बीमित व्यक्ति को मुवाजा देता है. बीमा कंपनी उसका भरपाई करता है.
बीमा करना मतलब आपके साथ होने वाला नुकशान या जोखिम को किसी बीमा कंपनी के पास ट्रान्सफर करना होता है. इन्सुरांस करने से आपका होनेवाला नुकशान का एक धनराशी पर तय होता है. अगर कुछ हो तो बीमा कंपनी बीमित व्यक्ति को धनराशी प्रदान करता है.
जब इन्सुरांस कर लेते है तब आपको कुछ धनराशी (जिसे प्रीमियम भी कहा जाता है) बीमा कंपनी को भुगतान करना होता है. प्रीमियम भुगतान करने के बाद से आपके साथ होने वाला रिस्क बीमा कंपनी के पास ट्रान्सफर हो जाता है.
बीमा करने के बाद बीमा कंपनी से आपका एक अनुबंध (Agreement) तय होता है. भगवान् ना करे अगर कुछ भी जोखिम हो और आपका किसी चीज़ का नुकशान होता है तो उसका भरपाई करता है बीमा कंपनी. आपके अग्ग्रीमेंट के अनुसार बीमा कंपनी आपको मुवाजा प्रदान करता है.
किन किन चीजो की बीमा कर सकते है. बीमा दो तरह के होते है – १) जीवन बीमा (Life Insurance) और २) साधारण बीमा (General Insurance)
1) जीवन बीमा क्या है? Life Insurance in Hindi
जीवन बीमा (Life Insurance) का मतलब है की किसी व्यक्ति की जीवन, जिंदगी (Life) का बीमा (Insurance) किया जाता है. जीवन बीमा करने के बाद बीमा पालिसी (Insurance Policy) खरीदने वाले व्यक्ति के मृत्यु (Death) होने पर बीमित व्यक्ति के परिवार (Nominee) को मुवाजा प्रदान करता है इन्सुरांस कंपनी.
अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाता है और वे अपने परिवार का मुखिया है. वे व्यक्ति घर के खर्चे चलाते है. उनके परिवार के सारे सपने उस व्यक्ति के साथ जुड़े है, तो अगर ऐसे व्यक्ति की मृत्यु हो जाता है तो उनके परिवार पर बहुत बढ़ी आर्थिक संकट आ जाती है.
उनके पत्नी,बच्चे, माता-पिता तथा पूरा परिवार आर्थिक संकट में आ जाते है. इसलिए सभी को सुझाव दिया जाता है की जीवन बीमा लेना जरुरी है.
अपने परिवार को सुरक्षित रखे जीवन बीमा लेकर.
2) साधारण बीमा (General Insurance ) क्या है?
साधारण बीमा वह बीमा है जिसमें जीवन बीमा (Life Insurance) को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के बीमा शामिल होते हैं। यानी, जो भी बीमा हमारे जीवन के अलावा किसी अन्य संपत्ति, वस्तु या जोखिम को कवर करता है, वह साधारण बीमा कहलाता है।
साधारण बीमा के उदाहरण:
- वाहन बीमा (Car/Bike Insurance)
- घर बीमा (Home Insurance)
- दुकान बीमा (Shop Insurance)
- मोबाइल बीमा (Mobile Insurance)
- यात्रा बीमा (Travel Insurance)
- फसल बीमा (Crop Insurance)
- स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)
इन बीमा योजनाओं में, यदि बीमित संपत्ति को किसी दुर्घटना, चोरी, आग, प्राकृतिक आपदा, बीमारी या अन्य कारणों से नुकसान होता है, तो बीमा कंपनी निर्धारित शर्तों के अनुसार उसकी भरपाई (Compensation) करती है।
उदाहरण: मान लीजिए आपने अपनी बाइक का बीमा करवाया है। एक दिन सड़क पर किसी ने आपकी बाइक को टक्कर मार दी और वह खराब हो गई। इस स्थिति में, आपका बीमा कंपनी रिपेयर का खर्च या नुकसान की भरपाई करेगी, जिससे आपको अपनी जेब से बड़ा खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।
सीधे शब्दों में, साधारण बीमा हमारे कीमती सामान और संपत्ति को अप्रत्याशित नुकसान से बचाने का एक वित्तीय सुरक्षा कवच है।
LIC के टॉप जीवन बीमा योजनायें (Best Life Insurance Policy in LIC)
आपके ना रहने पर अपनी परिवार को आर्थिक संकट से बचाने के लिए एल. आई. सी के जीवन बीमा योजनाएं के बारे में समझे और अपने लिए एक जीवन बीमा खरीद कर अपनी परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करे.
1. न्यू एंडोमेंट प्लान (LIC’s New Endowment Plan) टेबल नंबर: 914, 714
एल.आई.सी न्यू एंडोमेंट प्लान एक नॉन-लिंक्ड (यह शेयर मार्केट के साथ जुड़ी हुई योजना नहीं है) बीमा योजना है. जो बचत के साथ साथ एक अच्छी बीमा प्रोटेक्शन भी प्रदान करती है. आपके परिवार के सुरक्षित के लिए इस प्लान को चुन सकते है. बीमा अवधी (Term) पूरा होने के बाद परिपक्वता (Maturity) में अच्छी Return भी मिलता है.
न्यू एंडोमेंट प्लान की विशेषताएँ
- मृत्य लाभ (Death Benefit) में बीमित व्यक्ति के परिवार को Sum Assured + Bonus मिलेगा.
- दूरगटना मृत्य पर (Accident Death Benefit) Sum Assured मिलेगा.
- Accident Disability Benefit भी है इस योजना में.
- अधिकतम बीमा कवर ले सकते है.
- कर छुट ( Tax Rebate) सेक्शन 80C और 10 (10 D).
कौन ले सकता है न्यू एंडोमेंट प्लान? | |
प्रवेश आयु (Entry age) | 8-55 साल लोग |
परिपक्वता आयु (Maturity age) | 75 साल ( Nearest Birthday) |
अवधि (Term & PPT) | 12-35 साल |
बीमित राशि (Sum Assured) | Min. 1 Lakh – Max. Unlimited |
Also Read: LIC Accidental Policy in Hindi: दुर्घटना मृत्यु लाभ में डबल बेनेफिट कैसे मिलेगा – अभी पढ़े
2. न्यू जीवन लाभ योजना (LIC’s New Jeevan Labh Plan) टेबल नंबर: 936, 736
एल.आई. सी के न्यू जीवन लाभ योजना एक नॉन-लिंक्ड (यह शेयर मार्केट के साथ जुड़ी हुई योजना नहीं है) योजना है. यह फॅमिली प्रोटेक्शन के साथ साथ बचत भी करता है जो आपको भविष्य में यानीं अवधि पूरा होने पर एक बढ़ी रकम प्रदान करती है. अगर आप प्रीमियम कम भुगतान करके एक अच्छी बीमा पालिसी का चयन करना चाहते है तो जीवन लाभ को देख सकते है.
जीवन लाभ प्लान की विशेषताएँ
- बीमित व्यक्ति को परिपक्वता (Maturity) अवधि (Term) तक जीवित रहने पर Maturity लाभ मिलेगा.
- बीमित व्यक्ति के ना रहने पर उनके परिवार को मृत्यु लाभ में Sum Assured + Bonus मिलेगा.
- दूरगटना मृत्यु लाभ पर उनके परिवार को Accidental Sum Assured मिलेगा.
- कम से कम 2 साल के बाद लोन की सुबिधा उठाया जा सकता है.
- कर छुट ( Tax Rebate) सेक्शन 80C और 10 (10 D).
कौन ले सकता है जीवन लाभ योजन? | |
प्रवेश आयु (Entry age) | 8-55 साल |
परिपक्वता आयु (Maturity age) | 75 साल ( Nearest Birthday) |
अवधि (Term & PPT) | 10-16, 15-21, 16-25 साल |
बीमित राशि (Sum Assured) | Min. 2 Lakh – Max. Unlimited |
Also Read: LIC Jeevan Labh Plan Eligibility, Specifications, Benefits
3. न्यू जीवन आनंद (LIC’s New Jeevan Anand Plan) टेबल नंबर: 915, 715
एल.आई.सी. के न्यू जीवन आनंद योजना एक नॉन-लिंक्ड (यह शेयर मार्केट के साथ जुड़ी हुई योजना नहीं है) पालिसी है जो बचत के साथ सुरक्षा प्रदान करती है. जीवन आनंद के ख़ास बात ये है की ये बीमित व्यक्ति को जीवन भर के लिए बीमा प्रदान करती है. Maturity होने के बाद भी इस प्लान के तहत परिवार को मृत्यु लाभ मिलेगा.
न्यू जीवन आनंद प्लान की विशेषताएँ
- परिवार को बीमित व्यक्ति के मृत्यु लाभ मिलेगा Sum Assured + Bonus.
- Maturity के बाद भी बीमा प्रोटेक्शन मिलता है मुफ्त में.
- दूरगटना मृत्यु लाभ जीवन आनंद में भी है.
- अन्य राइडर भी ले सकते है.
- कर छुट ( Tax Rebate) सेक्शन 80C और 10 (10 D).
कौन ले सकता है जीवन आनंद योजना? | |
प्रवेश आयु (Entry age) | 18-50 साल |
परिपक्वता आयु (Maturity age) | 75 साल ( Nearest Birthday) |
अवधि (Term & PPT) | 15-35 साल |
बीमित राशि (Sum Assured) | Min. 1 लाख – Max. Unlimited |
4. न्यू जीवन लक्ष्य (LIC’s New Jeevan Lakshya Plan) टेबल नंबर: 933, 733
एल.आई.सी के न्यू जीवन लक्ष्य एक नॉन-लिंक्ड (यह शेयर मार्केट के साथ जुड़ी हुई योजना नहीं है) योजना है. इस योजना में बचत के साथ साथ इनकम सिक्यूरिटी भी प्राप्त कर सकते है. बीमा व्यक्ति के ना रहने पर उनके परिवार को सलाहना कुछ पैसा मिलता रहेगा मैचुरिटी तक. इनकम प्रोटेक्शन के लिए इस योजना को चुन सकते है.
न्यू जीवन लक्ष्य प्लान की विशेषताएँ
- बीमित व्यक्ति के मृत्यु होने पर सलाहना 10% Sum Assured के देगा पालिसी अवधि तक.
- बीमित व्यक्ति के ना रहने पर भी पालिसी का Maturity उनके परिवार को मिलेगा.
- दूरघटना मृत्यु लाभ भी मिलेगा नॉमिनी को.
- अन्य राइडर भी ले सकते है.
- कर छुट (Tax Rebate) सेक्शन 80C और 10 (10 D).
कौन ले सकता है जीवन लक्ष्य योजना? | |
प्रवेश आयु (Entry age) | 18-50 साल |
परिपक्वता आयु (Maturity age) | 75 साल ( Nearest Birthday) |
अवधि (Term & PPT) | 13-25 साल |
बीमित राशि (Sum Assured) | Min. 1 लाख – Max. Unlimited |
5. आधार स्तम्भ योजना (LIC’s Aadhar Stambh Plan) टेबल नंबर: 943
एल.आई.सी के आधार स्तम्भ योजना केवल पुरुषों के लिए है. यह नॉन-लिंक्ड (शेयर मार्केट के साथ जुड़ी हुई योजना नहीं है) योजना है. इस योजना के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है. आधार स्तम्भ योजना एक नियमित प्रीमियम भुगतान के साथ एंडोमेंट अस्सुरेंस योजना है. आधार स्तम्भ योजना की खास बात ये है की मेडिकल जांच की कोई आवश्यकता नहीं है.
आधार स्तम्भ योजना की विशेषताएँ
- बीमित राशि 75,000/- से 3,00,000/- तक .
- मृत्यु लाभ है इस योजना में.
- दूरघटना मृत्यु लाभ भी उपलव्ध है.
- ऑटो कवर 6 महीने की.
- कर छुट ( Tax Rebate) सेक्शन 80C और 10 (10 D).
कौन ले सकता है आधार स्तम्भ योजना? | |
प्रवेश आयु (Entry age) | 8-55 साल (केवल पुरुषों के लिए) |
परिपक्वता आयु (Maturity age) | 70 साल ( Nearest Birthday) |
अवधि (Term & PPT) | 10-20 साल |
बीमित राशि (Sum Assured) | Min. 75,000/ – Max. 3,00,000/- |
6. आधार शिला (LIC’s Aadhar Shila) टेबल नंबर: 944
आधार शिला एक नॉन-लिंक्ड (शेयर मार्केट के साथ जुड़ी हुई योजना नहीं है) लाभ सहित योजना है. जो केवल महिलाओं के लिए उपलब्न्ध है. इस योजना को लेने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है. आधार शिला में मेडिकल जाँच की कोई आवश्यकता नहीं है.
आधार शिला योजना की विशेषताएँ
- बीमित राशि 75,000/- से 3,00,00/- तक.
- 6 महीने की ऑटो कवर.
- मृत्यु लाभ
- दूरघटना मृत्यु लाभ.
- कर छुट (Tax Rebate) सेक्शन 80C और 10 (10 D).
कौन ले सकता है आधार शिला योजना? | |
प्रवेश आयु (Entry age) | 8-55 साल (केवल महिलाओँ के लिए) |
परिपक्वता आयु (Maturity age) | 70 साल (Nearest Birthday) |
अवधि (Term & PPT) | 10-20 साल |
बीमित राशि (Sum Assured) | Min. 75,000/ – Max. 3,00,000/- |
7. सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट (LIC’s Single Premium Endowment) टेबल नंबर: 917, 717
सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट एक नॉन-लिंक्ड (शेयर मार्केट के साथ जुड़ी हुई योजना नहीं है) लाभ सहित योजना है. इस योजना में आपको एक बार ही प्रीमियम का भुगतान करना होता है. अगर एकबार प्रीमियम भुगतान करके लम्बे समय का बीमा लेना है तो इस योजना की चयन कर सकते है.
सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट योजना की विशेषताएँ
- एकबार प्रीमियम का भुगतान करना.
- मृत्यु लाभ में बीमित राशि + बोनस.
- कर छुट (Tax Rebate) सेक्शन 80C और 10 (10 D).
कौन ले सकता है सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट योजना? | |
प्रवेश आयु (Entry age) | 90 दिन-65 साल |
परिपक्वता आयु (Maturity age) | 75 साल (Nearest Birthday) |
अवधि (Term) | 10-25 साल |
बीमित राशि (Sum Assured) | Min. 50,000/ – Max. Unlimited |
हालही में, एलआईसी ने एक नई योजना को लांच किया है जिसका नाम है जीवन उत्सव जो एक नॉन लिंक्ड, बचत योजना, गारंटीड एडिसन, लाइफटाइम इनकम बेनिफिट और व्होल लाइफ इन्सुरांस प्लान है.
इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़े: LIC Jeevan Utsav in Hindi
- Advertisement -
