यदि आप शेयर मार्केट के बारे में जानना चाहते है कि Share Market क्या है या Stock Market क्या है या फिर शेयर बाजार क्या होता है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े जरूर।
स्टॉक मार्केट और शेयर बाजार के बारे में लगभग सभी को पता है कि स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश करने से नुकशान होता है। लेकिन शायद आप यह बात नही जानते है कि ये सभी लोग सिर्फ इतना बात ही जानते है कि शेयर बाजार में पैसा निवेश करने से पूरा पैसा का नुकशान होता है।
यहाँ तक भी मुझे सुनने को मिला है की लोग शेयर बाजार के बारे में कुछ भी नही जानते है कि आखिर शेयर बाजार क्या होता है। ये जो लोग है ये सिर्फ शेयर बाजार जो दो शब्द है उसी को जानते है।
उन्हें यह बात अच्छी तरह पता ही नही हैं की स्टॉक मार्केट क्या होता है या शेयर बाजार में पैसा निवेश कैसे होता है। शेयर बाजार में पैसा निवेश करके कैसे जल्दी से अपना पैसा को बढ़ा सकते है।
आइये आज की इस पोस्ट के माध्यम से और हिंदी की सरल भाषा मे समझते है कि Share Bazar Kya Hai है और शेयर बाजार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जो एक नये व्यक्ति को शेयर बाजार से परिचय करवाएगा।
Stock Market क्या है या शेयर बाजार क्या होता है?
Stock Market या Share Market या Share Bazar एक ऐसी जगह है जहां बहुत सारे कंपनियों की शेयर को ख़रीदे और बेचे जाते है। जब किसी कंपनी की शेयर को खरीदी जाती है तब आप उस कंपनी की पार्टनर या हिस्सेदार बन जाते है।
शेयर बाजार से कंपनियों की शेयर खरीदने के बाद आप उस कंपनी की कुछ फीसदी मतलब आपने जितना शेयर ख़रीदी है उसी शेयर के हिसाब से कुछ प्रतिशत हिस्सेदारी बन जाते है। कंपनी की हिस्सेदार बनने के बाद आपका लाभ और नुकशान होना शुरू हो जाता है। क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना एक रिस्की इन्वेस्टमेंट है।
जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी की पार्टनर हो जाता है तो वे उस कंपनी की लाभ और नुकशान का भी हिस्सेदारी होते है। यदि उस कंपनी ने प्रॉफिट कमाया तो आपका भी कमाई होगी और यदि उस कंपनी का शेयर गिरा तो आपका घाटा हुआ।
शेयर बाजार से आप कोई भी कंपनी की शेयर को खरीद सकते है। शेयर को खरीदने के बाद आप तुरंत उस कंपनी की शेयर होल्डर बन जाते है। जैसे ही उस कंपनी की शेयर की क़ीमत बढ़ा वैसे ही आपका कमाई हुआ।
आइये एक छोटी से उदाहरण से समझते है। जैसे मान लीजिए रेलिएन्से कंपनी की एक शेयर की कीमत 3 हजार रुपए है। और आपने रेलिएन्से कंपनी में अपना पैसा निवेश किया एक शेयर को खरीद कर। तो यदि आज रेलिएन्से ने प्रॉफिट कमाया 5 परसेंट तो आपका भी कमाई हुआ 5 परसेंट मतलब 3000 का शेयर और प्रॉफिट 150 रुपये तो कुल मिलाकर हुआ 3150 रुपये।
वहीं पर यदि कंपनी का 5 परसेंट घाटा हुआ तो आपका भी 5 परसेंट घाटा हो जाएगा। अब 3000 रुपये निवेश किया गया तो आपका 150 रुपए घाटा हुआ। ऐसे में आपका पैसा 3000 से घट कर 2850 रुपये हो जाएगा।
इस तरह शेयर बाजार में कंपनियों की शेयर को खरीदी और बेचे जाते है। वही हर कंपनी की शेयर की दाम अलग अलग होता है। किसी कंपनी की शेयर की क़ीमत 20 रुपये तो किसी का 200 तो किसीका 2000 रुपए है। कंपनी की शेयर को खरीदते वक्त आप उनके दाम को देख सकते है।
शेयर बाजार में बहुत से लोग है जो अच्छी प्रॉफिट कमाई करते है और ऐसे भी लोग है जो अपनी पैसा को शेयर मार्केट में निवेश करके गवा देते है।
शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना एक रिस्की इन्वेस्टमेंट तो है लेकिन जल्दी से अच्छी मुनाफ़ा कमाने वाला एक निवेश करने की नई प्लेटफार्म भी है।
शेयर्स क्या है – What is Shares in Hindi
Share Market को समझने के बाद क्या आपको यह समझ मे आया है कि शेयर क्या है। आइये शेयर्स क्या होता है इसे समझते है।
Share का हिंदी मतलब है हिस्सा जिसे इंग्लिश में शेयर कहा जाता है। वही किसी कंपनी की शेयर खरीदना मतलब आपने उस कंपनी की हिस्सा खरीदा है या पार्टनर बनना होता है।
शेयर्स दो प्रकार के होते है पहला है Equity Share और दूसरा है Preference Share. इन दोनों शेयर के बारे में हम अन्य पोस्ट पर थोड़ी डिटेल में बात करेंगे। पहले शेयर को समझते है।
जैसे मान लीजिये किसी एक कंपनी की वैल्यू 1 करोड़ रुपए है और कंपनी ने 1 करोड़ रुपये की टोटल 10,000 शेयर को इशू किया है। तो 1करोड़ ÷ 10,000=1000 हुआ एक शेयर का कीमत।
मतलब कंपनी ने 10,000 शेयर इशू किया है और एक शेयर का कीमत 1000 रुपये रखा है। तो अब आप यदि एक शेयर में निवेश करते है तो 1000 रुपए चाहिए।
वही 10,000 शेयर्स में यदि आपने 1000 शेयर को खरीद लिया है तो आप उस कंपनी की 10% शेयर्स के मालिक बन चुके है। अब जैसे जैसे कंपनी ग्रो करती है वैसे वैसे आपका शेयर का कीमत भी बढ़ती है। वही यदि कंपनी ने खराब प्रदर्शन किया तो शेयर्स में गिरावट आ सकता है और आपका नुकशान हो जाएगा।
आप अपनी खरीदे हुए शेयर को बेच भी सकते है। मान लीजिए आपका शेयर में कुछ प्रॉफिट हुआ या नुकशान हो गया है और आप अब शेयर को बेचना चाहते है तो ट्रेडिंग और डिमैट एकाउंट के मदद से बेच भी सकते है।
डिमैट एकाउंट क्या है – What is Demat Account
Share Market जानने के बाद आपको Demat Account in Hindi के बारे भी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। जिससे आपको यह पता चले कि Demat Account Kya Hota Hai.
Demat Account एक बैंक एकाउंट की जैसा ही होता है। डिमैट एकाउंट का काम है शेयर्स को स्टोर करके रखने के लिए। डिमैट एकाउंट शेयर् और सिकरिटीज़ को इलेक्ट्रॉनिक रुप में रखने के लिए उपयोग किया जाता है।
शेयर को बेचने और खरीदने के लिए डिमैट एकाउंट की आवश्यकता होती है। यह डिमैट एकाउंट किसी ब्रोकर से बना सकते है। जैसे Upstox या ज़ेरोधा है।
पहले की समय मे शेयर को भौतिक रूप में रखा जाता था। जब भी कोई शेयर खरीदता था तो उन्हें कंपनी के तरफ से जरूरी कागज भेजे जाते थे जो उसी शेयर से जुड़ी रहती थी। यह कागज इस बात का सबूत है कि आपने कंपनी की शेयर को खरीदे है और उस कंपनी की शेयर पार्टनर है।
वही यदि कोई शेयर को बेचता है तो उस वक़्त जरूरी कागज जो शेयर से जुड़ी रहती थी उसे कंपनी में भेजा जाता था। उसके बाद कंपनी में उस कागज को देखते थे और जिस समय मे आपने शेयर की बिक्री की है उस समय मे क्या भाव चल रहा है शेयर का यह देखते है। उसके बाद उसी भाव मे शेयर का पैसा आपको दिया जाता है।
Share Market में Invest करने के लिए आपको पहले ब्रोकर से Demat Account बनाना होगा उसके बाद ही आप स्टॉक में इन्वेस्ट कर पाएंगे।
शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए क्या?
शेयर मार्केट में पैसा निवेश करनी चाहिए लेकिन कब निवेश करना है यह आपको अच्छी तरह से पता होनी चाहिए। क्योंकि ऐसे बहुत कम कंपनी की शेयर है जो आपको अच्छी मुनाफ़ा देगा और आपका करोड़ो में कमाई होगी।
ध्यान रखने योग्य बात यह है कि शेयर बाजार एक रिस्की इन्वेस्टमेंट है। इसलिए शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको शेयर बाजार के तौर तरीके और इनके फंडामेंटल के बारे में अच्छी तरह समझना है।
बढ़े बड़े लोग और कई ऐसे पढ़ाकू है जिन्होंने शेयर मार्केट में अपना पैसा गवाया है। वहीं पर यदि आप भी बिना समझे और बिना सीखे शेयर बाजार में कूद रहे है तो आपको बता दु की अभी से सम्हल जाइये क्योंकि बिना कुछ सीखे और जाने निवेश करने से आपका घाटा ही होगा।
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको शेयर बाजार की बेसिक बाते पता होनी चाहिए। हाँ यह सच बात है कि बहुत ऐसे लोग है जिन्होंने शेयर बाजार से अच्छी प्रॉफिट कमाई की है। लेकिन आप शायद यह नही जानते है की वे शेयर बाजार को अच्छी तरह से समझते है।
उन्होंने शेयर मार्केट पर पढ़ाई की है। शेयर बाजार की ज्ञान और कई सालों की एक्सपीरियंस है। यदि आप प्लानिंग कर रहे है निवेश के लिए तो पहले शेयर बाजार के बारे में कुछ ज्ञान हासिल करे।
फिर धीरे धीरे निवेश करना शुरू करे। कभी भी ज़्यादा निवेश ना करे क्योंकि आप अभी इस फील्ड में नए है इसलिए पहले एक्सपीरियंस ले और उसके बाद निवेश करें।
शेयर मार्केट में निवेश कब करे?
जैसे कि शेयर बाजार से शेयर खरीदना रिस्की इन्वेस्टमेन्ट है। इसलिए आपको हम सलाह देंगे कि शेयर में वहीँ पैसा को निवेश करे जिसका घाटा होने पर भी आपका आर्थिक स्थिति ठीक रहे और आपको दुख भी ना हो।
स्टॉक्स पर निवेश किया हुआ पैसा 1 साल या इससे ज्यादा समय तक रखना पड़ सकता है। क्यूंकि जितने भी लोग शेयर से करोड़ो कमाई की है वे 1 दिन या 1 महीने शेयर में पैसे निवेश करके नही कमाई कि है।
स्टॉक्स पर पैसा लगाना मतलब आपका पैसा रिस्क पर है। वैसे में यदि आपने अपना पूरा पैसा शेयर बाजार में निवेश कर दिया तो आपका आर्थिक स्थिति खराब होना शुरू हो जाएगा।
क्योंकि शेयर तो अच्छी इन्वेस्टमेंट है लेकिन समय भी तो लेता है। और यदि वहीं शेयर घाटा में चला तो आपका जो भी पैसे थे वह सब नुकशान हो जाएगा।
शेयर मार्केट को कैसे समझे?
शेयर बाजार एक ऐसी इन्वेस्टमेंट है जहां लोग कम समय मे करोड़ों कमाई कर लेते है वह भी इतना रिस्की इन्वेस्टमेंट होने की वाहजूद।
यहाँ पर हम बात करेंगे की यदि आप शेयर बाजार को समझना चाहते है तो आप रिसर्च करे। रिसर्च करने से शेयर बाजार के बारे में आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
शेयर से मुनाफा कमाने के लिए आपको ऐक्सपर्ट बनना होगा। शेयर बाजार की अच्छी ज्ञान और एक्सपर्ट के लिए आप अन्य एक्सपर्ट एडवाइजर और टीवी चैनल्स को फॉलो करें।
इंटरनेट में कई ऐसे एक्सपर्ट है जो आपको एक्सपर्ट बनाने में मदद करते है। इसके अलावा इंटरनेट मतलब गूगल तो है ही जो आपका हर सवाल का जवाब देगा।
यूट्यूब पर भी बहुत सारे कंटेंट है शेयर बाजार से जुड़ी जो आपके ज्ञान को बढ़ाता है। वहीं शेयर बाजार में निवेश के लिए आप किताबें पढ़ सकते है।
बहुत सारे कोर्स भी है जिसमे शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एक्सपर्ट बना देंगे इसकी दावा करते है। लेकिन हम बता दे कि आप इस तरह की कोर्स को जॉइन ना करे। क्योंकि इंटेरनेट में ऐसे बहुत सारे मुफ्त की नॉलेज है जो अच्छी ज्ञान प्रदान करती है।
यदि आप शेयर मार्केट को प्रैक्टिकल समझना चाहते है तो आपको छोटी मोटी निवेश करनी चाहिए। शेयर में निवेश के लिए आपको ट्रेडिंग और डिमैट एकाउंट की आवश्यकता है।
ट्रेडिंग और डिमैट एकाउंट के मदद से आप शेयर बाजार से कंपनी की शेयर खरीद सकते है। वही यदि आप खरीदी हुए शेयर को बेचना चाहते है तो बेच भी सकते है।
में तो कहता हूं कि आप एक ट्रेडिंग और डिमैट एकाउंट खोले और छोटी मोटी किसी कंपनी की शेयर खरीदे जिससे आपको यह समझ आये की आखिर स्टॉक मार्केट से शेयर को कैसे खरीदी और बेचि जाती है।
शेयर मार्केट में निवेश के लिए दस्तावेज क्या चाहिए
यदि शेयर बाजार में निवेश करना है तो पहले यह जान लेते है कि शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए या डिमैट एकाउंट के लिए कौन कौनसी दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
- PAN Card: शेयर बाजार में पैसा निवेश के लिए आपका PAN Card होना अति आवश्यक है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आपका एक खाता खोलना होता है जिसे Permanent Account Number (PAN) बोलते है। पैन कार्ड के लिए आप ऑनलाइन NSDL से अप्लाई कर सकते है।
- Aadhar Card: यह UIDAI की एक कार्ड है जिसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और ऐज प्रूफ के लिए माना जाता है। आधार कार्ड को आप कोई भी आधार सेंटर से बनवा सकते है।
- Bank Account: किसी भी बैंक का खाता होनी चाहिए। यदि आपका बैंक खाता है तो डेबिट कार्ड भी होनी चाहिए। ध्यान रखे कि बैंक खाता चालू होनी चाहिए।
- UPI: आपका BHIM UPI रजिस्टर्ड होना चाहिए। जिससे शेयर लेने के लिए पैसे को फण्ड किया जा सके। इसके लिए पेटीम, फोनपे या गूगल पे का प्रोयोग कर सकते है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपका मोबाइल नंबर इन सभी दस्तावेज में रेजिस्टर्ड होनी चाहिए।
शेयर बाजार में निवेश शुरू कैसे करे?
शेयर मार्केट में पहली बार निवेश करने के बाद ही आपका पहला एक्सपेरिसेंस होगा। निवेश करते ही यह समझ मे आएगा कि आखिर ये काम कैसे करता है। इसलिए आपने सही निर्णय लिया है कि शेयर बाजार में निवेश शुरू करनी चाहिए।
यदि आप शेयर बाजार में निवेश करने वाले एक नए व्यक्ति है और आपको कुछ भी पता नही है की शेयर में कैसे निवेश होता है तो चलिए पहले कुछ बाते जान लेते है।
शेयर मार्केट से शेयर को खरीदने के लिए एक ट्रेडिंग और डिमैट एकाउंट चाहिए जिससे शेयर बाजार की शेयर को खरीद और बेच सके।
ट्रेडिंग और डिमैट एकाउंट के लिए कई ब्रोकरेज प्लेटफार्म है जो इस तरह की सर्विसेज प्रदान करती है जैसे Zerodha, Sharekhan, Upstox आदि। लेकिन इन सब मे से कौन सी अच्छी है यह पता लगाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।
यदि आप पहलीबार शेयर में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो आपको Upstox देखनी चाहिए। क्योंकि यह बढ़िया है और नए व्यक्ति के लिए समझना भी आसान है।
यदि मैं अपनी बात करू तो मैं ट्रेडिंग और डिमैट एकाउंट के लिए Upstox का प्रयोग करता हूं। उपस्टोक्स एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है जो शेयर को खरीदने और बेचने के लिए अच्छी और यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रदान करती है।
इसके साथ ही Upstox से Mutual Fund, IPO में भी निवेश किया जा सकता है। खास बात यह है की इसका चार्ज कम है और सुरक्षित भी है।
Upstox में जल्दी से एकाउंट बनाये और आज ही शेयर मार्केट से एक शेयर खरीदे। ट्रेडिंग और डिमैट एकाउंट के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और अभी अपना डिमैट एकाउंट बनाये।
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए पैसे कितने चाहिए?
शेयर बाजार में इनवेस्ट करने के लिए आपके पास कितने पैसे होनी चाहिए। क्या ऐसी कोई लिमिट है कि शेयर खरीदने के लिए आपके पास मोटी रकम होनि चाहिए।
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए कोई रेक्विरमेंट राशि की आवश्यकता नही है क्योंकि आप जितना चाहे उतना ट्रेडिंग एकाउंट में पैसे फण्ड करके शेयर्स को खरीद सकते है।
जैसे मान लीजिए एक शेयर की कीमत 10 रुपये है तो ऐसे 10 शेयर खरीदने के लिए 100 रुपए चाहिए। तो आप 100 रुपये से शेयर मार्केट में निवेश शुरू कर सकते है।
आप अपनी जरूरत के अनुसार ट्रेडिंग एकाउंट में पैसे डाल कर शेयर्स को खरीद सकते है। जैसे 100 रुपए, 200 रुपए, 300, रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपए, 10000 रुपये, 1 लाख रुपए या इससे भी ज्यादा।
शेयर बाजार में इन्वेस्ट के लिए कोई न्यूनतम राशि और अधिकतम राशि की सीमा नही दी गई है। आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते है।
शेयर को खरीदने और बेचने की ट्रेडिंग एप्प या प्लेटफार्म में आप खुद पैसे डाल कर अपना पहला शेयर मार्केट की निवेश शुरू करे। ट्रेडिंग एकाउंट में पैसे डालने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या डेबिट कार्ड का मदद ले सकते है। यह काम सिर्फ 1 मिनट में हो जाता हैं।
इसके साथ ही ट्रेडिंग एकाउंट में पैसे रखने की कोई प्रावधान नहीं है। वही आपका ब्रोकरेज फीस काटनी हो तो ट्रेडिंग फण्ड से काट लिया जाता हैं किसी भी प्रकार की फीस के लिए आपको अलग से पेमेंट नही करनी है।
निष्कर्ष
फ्री में डिमैट एकाउंट बनाने के लिए और अपना पहला शेयर खरीदने के लिए Upstox कि लिंक पर जाए और डिमैट एकाउंट बनाए। यहां क्लिक करे..
उम्मीद करते है कि शेयर मार्केट क्या है या स्टॉक मार्केट क्या होता है इस बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी है। यदि Share Market in Hindi से संबंधित आपका कुछ सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछे।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने किसी दो खास दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। इस पोस्ट को शेयर करने के लिए नीचे सोशल मीडिया की लिंक दी गई है।
अन्य पोस्ट पढ़े: LIC के Share कैसे ख़रीदे? 1000 रुपयें की शेयर्स 5 गुना कैसे होगा समझे