लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों जरूरी है - जाने 5 कारण, मिलेगा भारी मुनाफ़ा

अगर आप जीवन बीमा (Life Insurance Policy) लेना नहीं चाहते है या फिर जानना चाहते है की जीवन बीमा क्यों जरुरी है (Why Life Insurance Policy). जीवन बीमा क्यों लेना चाहिए. आपके लिए एक जीवन बीमा पालिसी कितना महत्वपूर्ण है, ये सब जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.

जीवन बीमा क्या है इस बारे में हमने पहले ही एक लेख में चर्चा कर चुके हैं। यदि आप अभी भी जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में कुछ और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे अन्य लेख अवश्य पढ़ें।

जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance Policy) लेना क्यों जरूरी है.

हमारे देश भारत में जीवन बीमा को लेकर अभी भी झिझक है। जी हाँ, यह ज्ञात है कि आज एलआईसी में 35 करोड़ से अधिक पॉलिसीधारक हैं। लेकिन अगर हम भारत की जनसंख्या को देखें तो यह बहुत कम है। इसका मतलब है कि अभी भारत में लोगों के पास पर्याप्त जीवन बीमा नहीं है।

बीमा के प्रति जागरूक रहें। अपर्याप्त जीवन बीमा भी एक बढ़ती हुई समस्या है। जैसे, अपने परिवार को खुश रखने के लिए या आवश्यक वस्तुओं के लिए धन की आवश्यकता होती है। पैसों से आप अपनी पत्नी, बच्चों, माता, पिता आदि की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

भगवान न करे अगर आपके साथ कुछ अनहोनी हो जाए या मृत्यु जाए तो आपका परिवार उसके बाद कैसे चलेगा। भोजन, वस्त्र, शिक्षा, अच्छा जीवन, ये सब चीजें आपके न होने पर भी आपके परिवार के लिए आवश्यक हैं। यदि आप जीवन बीमा की योजना बनाते हैं, तो इन सभी चीजों को जीवन बीमा की मदद से पाया जा सकता है।

हमारे परिवार को कौन देखेगा? कौन देखेगा बच्चे के सपने, मां-बाप की दवा और दूसरे खर्चे. ऐसे कई प्रकार के प्रश्न हैं जिनके बारे में हम आज के लेख में बात करने जा रहे हैं। आपको जीवन बीमा पॉलिसी की आवश्यकता क्यों है?

जीवन बीमा पॉलिसी आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण है। क्या आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जीवन बीमा सही है? लोगो के जीवन बीमा पॉलिसी लेने का क्या कारण है? क्या आपने कभी जीवन बीमा के बारे में सोचा है, आइए आज कुछ ऐसी बातें समझते हैं कि जीवन बीमा आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है।

क्या आपको भी लेनी चाहिए जीवन बीमा पॉलिसी? अगर आपका जवाब नहीं है! तो आपको जीवन बीमा क्यों लेना चाहिए? आइए जानते हैं।

जीवन बीमा पालिसी क्यों खरीदना चाहिए?

1. परिवार की सुरक्षा के लिए.

यदि आप अपने परिवार में एकमात्र व्यक्ति हैं, जो अपने घर का खर्च, बच्चों की शिक्षा, बेटी की शादी, माता-पिता की देखभाल और अन्य खर्चों को चलाने के लिए पैसा कमाते हैं। फिर आपको जीवन बीमा का कवर जरूर लेना चाहिए।

पैसा कमाने के लिए आपके अलावा कोई नहीं है इसलिए आपको बीमा जरूर लेना चाहिए। आप अपने परिवार के साथ बहुत न्याय नहीं कर रहे हैं, क्योंकि यदि आप नहीं हैं, तो आपका परिवार आर्थिक संकट से नहीं बच पाएगा।

इस जीवन की कोई भरोसा नहीं है। कब किसका क्या हो जाए कोई नहीं जानता। इससे पहले कि आपके साथ कुछ भी अनहोनी हो, आपको अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जीवन बीमा लेना चाहिए।

भगवान न करे अगर आप किसी बीमारी या दुर्घटना के कारण मर जाते हैं तो आपका परिवार सड़क पर आ जाएगा।

जीवन बीमा ही एकमात्र विकल्प है जो आपको इन सभी संकटों से बचा सकता है। जीवन बीमा लेने से आपके न होने पर भी आपका परिवार खुश रह सकेगा।

दुनिया के लिए आप कुछ नहीं है, पर आपके परिवार के लिए आप सबकुछ है..

जीवन बीमा पॉलिसी की मदद से अपने परिवार की सुरक्षा करें।

2. जो आर्थिक रूप से आप पर निर्भर है.

यदि आपके परिवार, आर्थिक रूप से आप पर निर्भर है. यदि आप पैसे कमाऊ है. यदि आप नौकरी करते है. यदि आप बिज़नस करते है. कुछ भी हो आप अगर पैसे कमा रहे है तो आपको जीवन बीमा खरीदना ही चाहिए.

ऐसे व्यक्ति को सबसे पहले जीवन बीमा करवा लेनी चाहिए. यदि आपके पति/पत्नी दोनों जॉब में है तो आप दोनों को लाइफ इन्सुरांस पालिसी खरीदना चाहिए. यदि आपके बच्चे है तो उनके नाम में भी जीवन बीमा पालिसी ले सकते है.

जीवन बीमा खरीदने की सबसे आम वजह यही है की अप्रत्याशित घटना से परिवार को संरक्षण प्रदान करना है. जीवन बीमा पालिसी से मुवावजे के रूप में मिली रकम का उपयोग कर परिवार के आश्रित सदस्य के अगले कई साल के खर्चे उठाये जा सकते है.

बीमित धनराशी मिलने के बाद आश्रित सद्श्य जो आपके बच्चे, पति/पत्नी, वृद्ध माता-पिता सभी के खर्चे कई साल तक आसानी से उठाये जा सकते है.

एक कहावत है की…

जब तक आप अमर नही है, तब तक आपको जीवन बीमा की आवश्यकता है

जितना जल्दी हो सके जीवन बीमा ले और अपनी परिवार को एक शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए भरोंसा दे.

3. जीवन बीमा के साथ साथ बचत (Savings) भी.

हमने पहले ही इस बारे में चर्चा की है की भविष्य में आने वाले बुरे वक़्त से लड़ने के लिए बचत करना बहुत ही आवश्यक है. पर अगर जीवन बीमा की बात करे तो एल.आई.सी. में कई ऐसे योजनायें है (LIC Life Insurance Plans) जिसमे बीमा कवर (Cover) के साथ साथ पैसे की बचत भी करता है.

एल.आई.सी. के एंडोमेंट प्लान्स है (life insurance policy in LIC) जिसमे आपको सिर्फ बीमा कवर ही नहीं कई सारे अन्य फायदे भी प्रदान करती है. जैसे – पैसे की बचत, लोन की सुबिधा, सरेंडर, मचुरिटी, मृत्यु लाभ, दुर्घटना मृत्यु लाभ, मनी बेक, इनकम टैक्स की छुट आदि.

जब जीवन बीमा पालिसी की अवधी (Term) पूरा हो जाते है तो मचुरिटी (Maturity) में एल.आई.सी. आपको बोनस के साथ सारे पैसे आपके बैंक के खाते में ट्रान्सफर कर देते है.

एल.आई.सी. के बीमा योजनायें (Insurance Plans) आपके कई सारे सपने को पूरा कर सकता है. जैसे – बेटी की शादी के लिए पैसे, बच्चे को अच्छा पढ़ाई देने के लिए, बच्चे को विदेश भेजने के लिए, पेंशन हर महीने लेने के लिए, रिटायरमेंट के वक़्त बढ़ी रकम लेने के लिए,

परिवार को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए, घर के लिए पैसे इकट्टा करना, बढ़ा धनराशी की मालिक बनने के लिए, विवाह आदि.

एकमात्र एल.आई.सी की योजनाये है जो आपके हर सपने को पूरा कर सकता है. आज ही किसी एल.आई.सी एजेंट (LIC Agent) से मिले या संपर्क करे.

“जब एल.आई.सी. का हो साथ तो फ़िक्र की छोड़ो बात.”

4. ऋण या देनदारी है तो जीवन बीमा ले.

अगर आपने ऋण (Loan) लेकर कुछ खरीदारी की है जैसे घर (Home). व्याज पर पैसा लिया है. अपनी संपत्ति को गिरवी रखी है. तो आपको अवश्य लाइफ इन्सुरांस पालिसी (Life Insurance Policy) लेनी चाहिए. आपके नही रहने की स्थिथि में आपके परिवार जीवन बीमा की पैसे से उस कर्ज को चुकाने में मदद मिलेगी.

तथा आमदानी का एक नियमित स्रोत भी बनेगा. अगर आपके साथ कुछ अनहोनी होता है तो आपके परिवार पर कुछ असर नहीं पड़ेगा. मुवाउजे के पैसे से हर समाश्या का हल निकाल पायेंगे.

आर्थिक स्थिति और भी बत्तर हो सकती अगर आपने जीवन बीमा पालिसी नहीं लिया है तो. मेरे हिसाब से अभी भी देर नहीं हुआ है. अभी के अभी किसी एल.आई.सी. एजेंट से मिले या संपर्क करे.

जीवन बीमा (Life Insurance) पालिसी आपके लिए नहीं है, आपके परिवार के लिए है. क्युकी आपके बाद आपके परिवार में कुछ लोग रह जायेंगे जिन्हें इस दुनिया में जीने के लिए पैसे की आवश्यकता है.

इस जीवन की कोई गारंटी नहीं है पर जीवन बीमा की फुल गारंटी है की आपके ना रहने की स्थिथि में आपके परिवार में लाइफ इन्सुरांस पालिसी की मदद मिलेगी.

5. इनकम टैक्स (Income Tax) की छुट के लिए जीवन बीमा.

क्या आप जानते है की जीवन बीमा (Life Insurance) के तहत ली गई पालिसी आपको 1.5 लाख रुपये की अधिकतम कटौती का दावा करने में मदद कर सकती है. इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80c के तहत आप 1.5 लाख रुपये तक टेक्स बचा सकते है.

जीवन बीमा पालिसी के तहत प्राप्त कोई भी बोनस या राशि (मेचुरिटी) आपको आयकर अधिनियम की धारा 10(10d) के तहत इनकम टैक्स की छुट प्रदान करेगी.

अगर आप अभी भीं टैक्स भुगतान कर रहे है तो जीवन बीमा पालिसी से दावा कर सकते है. आज लगभग सभी जीवन बीमा से टैक्स की बचाव कर रहे है.

निष्कर्ष 

ये थे 5 कारन जो आपको ये समझाता है की Life Insurance Policy क्यों लेना चाहिए. Life Insurance से सम्बंधित कुछ सवाल है तो निचे कमेंट में निसंकोच पूछे.

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर में अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूले..

इसे भी पढ़े: एलआईसी में Rs 200/Daily बचत: 40 लाख रुपये मुनाफा

    Suraj Barai

    हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

    एक टिप्पणी भेजें

    और नया पुराने

    संपर्क फ़ॉर्म