LIC New Jeevan Dhara II Plan in Hindi: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) जो भारत देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा (Life Insurance) कंपनी है। एलआईसी की चेयरमैन Mr Siddhartha Mohanty (सिद्धार्थ मोहंती) ने 19 January 2024, Friday को बताया कि इस साल की नई योजना एलआईसी Jeevan Dhara II, Table No 872 इस January महीने के 22 तारीख को लांच करने वाले है। इसके बाद जीवन धारा योजना को लांच किया गया था. एलआईसी जीवन धारा 2 एक इंडिवीसुअल, बचत, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पर्टीसिपिटिंग, गारंटीड डैफर्ड एन्युटी बीमा प्लान है।
नोट: इस पोस्ट को पढ़ने से पहले आपको बता दू की अभी यह योजना उपलब्ध नहीं है, एलआईसी ने इस योजना को बंद (Closed) कर दिया है, जिसके वजह से इसे नहीं खरीद सकते है. हालाकिं इस पोस्ट को पढ़कर आप योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
![]() |
Image credit: My Investment Ideas |
हालही में, लाइफ इन्शुरन्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने नवंबर 2023 को एक और बीमा प्लान को लांच किया था जिसका नाम “LIC Jeevan Utsav Plan” है। एलआईसी की जीवन उत्सव योजना के बारे आप इस वेबसाईट पर पढ़े और पूरी जानकारी हासिल करे।
वहीँ एलआईसी की Jeevan Dhara II के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो इस पेज को अंत तक पढ़े। आइये इस लेख से आगे जानते है कि एलआईसी जीवन धारा 2 योजना में कौन कौन सी फ़ीचर्स उपलब्ध है।
LIC Jeevan Dhara II Details in Hindi – एलआईसी जीवन धारा 2 योजना
LIC Jeevan Dhara II in Hindi: एलआईसी कंपनी की यह जीवन धारा 2 बीमा योजना इस जनवरी महीने के 22 तारीख को लांच करने वाले है। एलआइसी की हर एक स्कीम/योजना को मार्केट की डिमांड और कमियां को देखते हुए डिज़ाइन किया जाता है। एलआइसी बीमा योजना से लोगो की वित्तीय प्लानिंग, रिटायरमेंट प्लानिंग, लांग टर्म प्लानिंग, पेन्शन प्लानिंग, बीमा कवरेज, निवेश, बचत आदि को अच्छे से और बेहतर तरीके से प्लान किया जा सकता है।
एलआईसी की यह नई जीवन धारा 2 योजना एक पेंशन प्लान है जिसमे सिंगल प्रीमियम पेमेंट, रेगुलर प्रीमियम पेमेंट, डफर्ड मोड, गारंटीड पेंशन, बचत, नॉन लिंक्ड, टॉप उप एन्युटी, हायर एन्युटी आदि फ़ीचर्स देखने को मिलता है।
LIC Jeevan Dhara 2 Plan Details in Hindi Review:
योजना नाम | जीवन धारा 2 योजना (LIC Jeevan Dhara II) |
कंपनी नाम | भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC of India) |
यु.आई.एन नंबर | 512N364V01 |
टेबल नंबर | 872 |
योजना प्रकार | गारंटीड एन्युटी प्लान |
लांच | 22 जनवरी 2024 |
प्रीमियम भुगतान अवधी | रेगुलर प्रीमियम और सिंगल प्रीमियम |
आयु सीमा | 20 साल से 80 साल |
नुन्यतम साम एस्योर्ड | – |
अधिकतम साम एस्योर्ड | कोई सीमा नहीं |
लाभ | रेगुलर पेंशन सुबिधा, एन्युटी रेट अधिक है. |
अन्य लाभ | मृत्यु लाभ, दुर्घटना मृत्यु लाभ, लोन |
ख़ास बाते | पेड अप (Paid-up) पॉलिसियों पर भी पेंशन और मृत्यु लाभ मिलता है |
लोन | 2 साल के बाद |
सरेंडर | 2 साल के बाद |
इनकम बेनिफिट अधिकतम | 100 साल आयु तक |
मचुरिटी लाभ | नहीं है |
उपलब्ध | ऑनलाइन और ऑफलाइन (अभी बंद हो चुका है) |
वेबसाइट | licindia.in |
LIC Jeevan Dhara II Benefits – एलआईसी जीवन धारा 2 लाभ
- नियमित प्रीमियम (Regular Premium) – 9 विकल्प (ऑप्शन) उपलब्ध है।
- एकल प्रीमियम (Single Premium) – 2 विकल्प (ऑप्शन) उपलब्ध है।
- उम्र 20 से लेकर 80 वर्ष की उम्र तक के लोग इस योजना को ख़रीद सकते है।
- एकल प्रीमियम के लिए आयु 31 और नियमित प्रीमियम के लिए 35 वर्ष से शुरू होने वाली पेंशन योजना है।
- नियमित प्रीमियम में स्थगन अवधि 5 से 15, एकल प्रीमियम में 1 से 15 साल है।
- नियमित प्रीमियम अवधि स्थगन अवधि के बराबर है।
- एकल प्रीमियम के रूप में 1,00,000 का भी विकल्प (आयु और स्थगन के अधीन)
- दिव्यांगजनों के लिए 50,000 एसपी
- वार्षिकी मोड वार्षिक, Hly, Qly, Mly बाद में भी मोड बदलने के विकल्प के साथ
- A 75 या 80 वर्ष की उम्र में भुगतान किए गए प्रीमियम का 50% या 100% जीवन भर के लिए नियमित वार्षिकी भुगतान के अतिरिक्त एकमुश्त प्राप्त करने का नया परिचय
- जीवन भर नियमित वार्षिकी भुगतान के अलावा 76 वर्ष की आयु से लेकर 95 वर्ष की आयु तक हर वर्ष अतिरिक्त 5% का एक आकर्षक विकल्प*
- उच्च प्रीमियम खरीद पर उच्च प्रोत्साहन
- मौजूदा ग्राहकों/ग्राहकों के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन जिनकी पॉलिसी एक वर्ष के भीतर परिपक्व हो गई/मृत्यु दावे के नामांकित व्यक्ति या लाभार्थी के लिए एक वर्ष के भीतर
- मृत्यु लाभ एकमुश्त/वार्षिक/किस्त के रूप में प्राप्त करने का विकल्प
- टॉप अप वार्षिकी – पॉलिसीधारक स्थगन अवधि के दौरान टॉप अप कर सकता है
- तरलता विकल्प – तरलता के रूप में एकमुश्त राशि प्राप्त करने का विकल्प और पेंशन जारी रहेगी
- एडवांस एन्युटी विकल्प (Advanced Annuity Option) का उपयोग संयुक्त जीवन पॉलिसियों के तहत किया जा सकता है।
- पेड अप (Paid-up) पॉलिसियों पर भी पेंशन और मृत्यु लाभ मिलता है।
- ऋण (Loan) एवं समर्पण (Surrender) उपलब्ध है।
LIC Jeevan Dhara II एक नई बीमा योजना है जिसका टेबल नंबर 872 है। यह एक एन्युटी प्लान है जिसके मदद से आप रिटायरमेंट, पेंशन या रिटायरमेंट इनकम के लिए ख़रीद सकते है। एलआईसी की यह जीवन धारा 2 योजना ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों जगह उपलब्ध कराया गया है।
Also Read: LIC के Share कैसे ख़रीदे? 1000 रुपयें की शेयर्स 5 गुना कैसे होगा समझे
LIC Jeevan Dhara II Features – एलआईसी जीवन धारा 2 फीचर
एलआईसी की नई जीवन धारा 2 LIC Table No 872 पालिसी एक बेहतरीन इन्सुरांस प्लान है. इस योजना के तहत कई ऐसे लाभदायक फीचर देखने को मिलता है जो किसी अन्य बीमा योजना में उपलब्ध नहीं है. हालाकिं एलआईसी की एवरग्रीन एन्युटी प्लान जीवन अक्षय अभी भी मारकेट में उपलब्ध है लेकिन यह नई जीवन धारा 2 पालिसी जीवन अक्षय VII से काफी अलग देखने को मिलता है.
LIC Jeevan Dhara 2 in Hindi में कुछ ऐसे हाइलाइटेड फीचर है जो हर एक व्यक्ति को पसंद आ सकता है. निचे एक टेबल दिया गया है जिसमे सभी पॉइंट्स के बारे में बताया गया है. यदि आप जीवन धारा 2 पालिसी ख़रीदना चाहते है तो इस योजना के फीचर को देखे और फिर इस योजना को लेने के लिए विचार करे.
LIC Jeevan Dhara II (872) Features: एलआईसी जीवन धारा 2 योजना
1 | एलआईसी जीवन धारा 2 (872) एक गारंटीड एन्युटी या पेंशन प्लान है जिसमे कई ऐसे विकल्प (Options) है जो आप अपनी जरुरत के अनुसार पालिसी को खरीदते वक़्त चुनाव कर सकते है. वहीँ हर एक विकल्प की अलग अलग लाभ (Benefits) और शर्ते (Terms) देखने को मिलता है. |
2 | LIC जीवन धारा 2 योजना – एन्युटी प्लान में जितना ज्यादा प्रीमियम (Premium/Purchase) भुगतान करके लिया जाएगा उतना ज्यादा हायर एन्युटी रेट (Higher Annuity Rate) मिलेगा. वहीँ यदि आपका आयु 55 के ऊपर है, आप पहले से एलआईसी के पालिसी धारक (Existing PolicyHolder) है, सिंगल प्रीमियम (One Time Payment) से जीवन धारा 2 पालिसी को ख़रीदा गया हो तो आपको Higher Annuity का लाभ मिल सकता है. |
3 | इस साल की नई एलआईसी जीवन धारा 2 पालिसी में प्रीमियम भुगतान करने के लिए 2 ऐसे विकल्प उपलब्ध है. पहला है सिंगल प्रीमियम जिसमे एक बार में प्रीमियम भुगतान करना होता है. दुसरा है रेगुलर प्रीमियम जिसमे आपको चार ऐसे मोड मिलता है जिसके तहत इस पालिसी में प्रीमियम भुगतान किया जा सकता है. जैसे इयरली, हाफ इयरली, क्वार्टरली, मंथली (NACH, e-NACH या SSS). |
4 | Jeevan Dhara II योजना में Single Life के अलेवा Joint Life के नाम पर भी इस पालिसी को लिया जा सकता है. बस आपको Joint Life वाले विकल्प को चुनना होता है. जॉइंट लाइफ में आप दादा-दादी, माता-पिता, बच्चा, पोते-पोतियाँ, जीवनसाथी (Spouse), भाई-बहन, सास-ससुर के साथ पालिसी को खरीद सकते है. |
5 | जीवन धारा 2 योजना में deferment period का विकल्प है जिसमे 5 साल से 15 साल मिलेगा रेगुलर प्रीमियम भुगतान पर, वहीँ सिंगल प्रीमियम भुगतान पर 1 साल से 15 साल की deferment पीरियड मिल सकता है. Deferment का मतलब है की प्रीमियम (पैसा) भुगतान कर लेने के बाद से कितने साल के बाद पेंशन या लाभ मिलना शुरू होगा. |
6 | एलआईसी जीवन धारा 2 योजना में Top up Annuity का फीचर उपलब्ध है जिसके तहत आप Deferment Period के वक़्त Additional Premium (पैसा) डिपाजिट कर सकते है. इससे और अधिक पैसा डिपाजिट होगा और आपको अधिक पेंशन मिलेगा. |
7 | lic table 872 plan, जीवन धारा 2 योजना में लाइफ कवर (Insurance Coverage) भी मिलता है. यह नई एलआईसी पालिसी चालू कर लेने के बाद यदि Life Assured की किसी करण वजह से मृत्यु होती है तो नॉमिनी को मृत्यु लाभ की प्राप्ति होगी, हालाकिं इसके लिए नॉमिनी को डेथ क्लेम करना होगा. |
8 | Liquidity का फीचर उपलब्ध है. यदि पालिसी में Reduced Annuity होती है तो इस योजना के तहत एक Lump sum withdrawal किया जा सकता है. वहीँ LIC जीवन धारा 2 योजना में लोन और सरेंडर करने सुबिधा उपलब्ध है. |
9 | एलआईसी जीवन धारा 2 योजना को ऑनलाइन और ऑफलाइन दो जगह उपलब्ध कराया गया है. यदि आप जीवन धारा 2 पालिसी को ऑनलाइन से खरीदना चाहते है तो इसके लिए एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट LICINDIA वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वहीँ ऑफलाइन से लेने के लिए आपको एलआईसी एजेंट से संपर्क करना होगा. |
10 | जीवन धारा 2 योजना में एन्युटी आप्शन में कुल 11 विकल्प दिया गया है जिसमे Single Life Annuity और Join Life Annuity के तहत चुन सकते है. वहीँ Single Premium और Regular Premium भुगतान को भी इन 11 विकल्प के तहत ही देखने को मिलता है. यदि आप जीवन धारा 2 पालिसी लेना चाहते है तो आपको एक एलआईसी एजेंट से कंसल्ट कर लेना चाहिए, क्युकी इससे आपको टेक्निकल चीजें समझने में आसानी होगी. |
Also Read: 1 साल में पैसा डबल कैसे करें? 5 तरीकें, नई फोर्मुला
LIC Jeevan Dhara 2, Annuity Options – जीवन धारा एन्युटी विकल्प
LIC की नई जीवन धारा 2 योजना में 11 ऐसे एन्युटी विकल्प है जिसे पालिसी खरीदते वक़्त किसी एक विकल्प को चुनना होता है. इन विकल्पों में अलग अलग लाभ और शर्ते पढने को मिलेगा जिसके अनुसार पालिसी धारक को लाभ मिलता है.
निष्कर्ष: LIC Jeevan Dhara ii (Table No 872)
LIC New Jeevan Dhara 2 एक बेहतरीन एन्युटी प्लान है जिसके तहत पेंशन, रिटायरमेंट प्लानिंग कर सकते है. यह एलआईसी की जबरदस्त बीमा प्लान है जिसे साल 2024 में जनवरी की 22 तारीख को लांच किया गया है. इस योजना में आप पैसा डिपाजिट करके हर महीने अच्छा खासा पेंशन ले सकते है. वहीँ इस योजना के तहत आप जॉइंट लाइफ पर भी पेंशन ले सकते है.
LIC Table no 872 details in Hindi पर हमने एक विडियो भी बनाया हुआ जिसे देखने के बाद आप Jeevan Dhara 2 के बारे में काफी जानकारियां हासिल कर सकते है. New Jeevan Dhara ii के बारे में यदि विडियो देखना है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट करे.
इन्हें भी पढ़े:
- LIC 50000 Fixed Deposit Kaise Kare in Hindi [पैसे डबल करे]
- IC New Endowment Plan (714) - नई एंडोमेंट प्लान | शुरू करे बचत, एलआईसी की जीवन बीमा कवर के साथ
- LIC Jeevan Utsav Plan Details in Hindi: एलआइसी नई पॉलिसी जीवन उत्सव (टेबलनंबर 771)
- LIC Yuva Term Plan 2024 - एलआईसी ने की नई योजना को लॉन्च
FAQs – LIC Jeevan Dhara ii
Ans: एलआईसी नई जीवन धारा 2 (lic jeevan dhara ii) एक बीमा योजना है जिसे भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 22 जनवरी 2024 को लांच किया है. यह एक नॉन लिंक्ड, बचत और गारंटीड लाइफ लॉन्ग पेंशन स्कीम है. इस योजना के तहत आप अपनी रिटायरमेंट और पेंशन की प्लानिंग कर सकते है.
Ans: lic jeevan dhara ii में नुन्यतम आयु सीमा 20 साल है और अधिकतम आयु सीमा 80 साल देखने को मिलता है. वहीँ इस योजना में 11 ऐसे एन्युटी विकल्प है जिसके तहत अधिकतम आयु सीमा हर एक आप्शन में अलग अलग देखने को मिलता है. इसके बारे में आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े.
Ans: एलआईसी जीवन धारा 2 (lic jeevan dhara ii) में निम्नलिखित लाभ मिल सकता है:- Higher Annuity Rates, Top up Annuity Benefit, गारंटीड पेंशन, ज्वाइन लाइफ, सिंगल लाइफ, सिंगल प्रीमियम पेमेंट, रेगुलर प्रीमियम पेमेंट आदि लाभ इस योजना में उपलब्ध है.
Ans: एलआईसी जीवन धारा 2 पालिसी लेने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, ऐज प्रूफ, इनकम प्रूफ की जरुरत है. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता, कैंसिल चेक, फोटो कॉपी, ITR File, एलआईसी प्रपोजल फॉर्म 300/360 आदि.