यदि आपका कोई एलआईसी बीमा पॉलिसी है और आप प्रीमियम जमा कर रहे है तो आपको यह अच्छी तरह पता होगा की पॉलिसी मचुरिटी होने पर पैसा मिलेगा. लेकिन एलआईसी मचुरिटी होने पर आपको एलआईसी पॉलिसी मचुरिटी क्लेम करना होगा इसके बाद ही पैसा मिलेगा. आइये इस लेख में LIC Policy Maturity और इसके Form के बारे में पूरी जानकारी पढ़ते है.
जैसे ही एलआईसी पॉलिसी की अवधी (Policy Term) पूरी होती है वैसे ही आपका बीमा पॉलिसी Mature हो जाती है. इसके बाद आपको अपने एलआईसी पॉलिसी की सर्विसिंग ब्रांच ऑफिस में LIC Maturity Claim करना होता है. जिस दिन Policy Maturity होता है उसी Date में आपको Maturity Amount मिल जाता है.
ऐसे बहुत सारे पॉलिसी होल्डर होते है जिन्हें अपनी एलआईसी पॉलिसी मचुरिटी होने की इंताजर रहता है. वही कई पॉलिसी होल्डर ऐसे है जो मुझसे पूछते रहते है की “मेरा पॉलिसी मचुरिटी होने में और कितना साल बाकि है?” और मेरा जवाब रहता है की अभी बहुत लंबा तारीख है, आप प्रीमियम भुगतान करते रहिये.
LIC Policy Maturity Date कैसे Check करे
यदि आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी की Maturity Date के बारे में पता करना हो तो आप अपनी LIC Policy Bond में चेक कर सकते है. LIC Maturity Date देखने के लिए पॉलिसी बांड में देखे Date of Maturity (DOM), DOM में जो तारीख लिखा गया है वही आपका पॉलिसी की मचुरिटी डेट है.
इसके अलेवा आप एलआईसी की ब्रांच ऑफिस में विजिट करके पता कर सकते है. लेकिन आपको पॉलिसी नंबर या एक पुराणी प्रीमियम भुगतान रसीद लेकर जाना है. वही पॉलिसी मचुरिटी तारीख के बारे में जानने के लिए आप नजदीकी किसी बीमा एजेंट से संपर्क कर सकते है.
LIC Maturity Form या Claim Form क्या है
LIC maturity form 3825 – जब एलआईसी इन्सुरांस पॉलिसी की मचुरिटी होती है तो उसमे से मचुरिटी अमाउंट या पैसा लेने के लिए आपको LIC Withdraw Form या Maturity Form को भरके, हस्ताक्षर और जरुरी दस्तावेज़ के साथ एलआईसी ऑफिस में जमा करनी होती है. एलआईसी मचुरिटी का पैसा लेने के लिए या एलआईसी मचुरिटी क्लेम करने के लिए यह एलआईसी मचुरिटी फॉर्म की जरुरत पड़ता है.
एलआईसी मचुरिटी का पैसा लेने के लिए आपको यह फॉर्म भरना पडेगा इसके बाद भी एलआईसी पॉलिसी का पैसा आपके बैंक खाता में ट्रान्सफर कर दिया जाता है. यह बहुत ही जरुरी प्रक्रिया है जिसे करने के बाद या क्लेम करने के बाद ही एलआईसी पॉलिसी मचुरिटी का पैसे पॉलिसी होल्डर की बैंक खाता में मिलता है.
LIC Policy Maturity Documents कौन कौन सी चाहिए
यदि आप जानना चाहते है की एलआईसी पॉलिसी की मचुरिटी होने पर कौन कौन सी दस्तावेज की जरुरत पड़ता है मचुरिटी क्लेम करने के लिए तो आप निचे बताये गए लिस्ट देख सकते है. आपको बता दे की यह मचुरिटी क्लेम करने के लिए इन डाक्यूमेंट्स की ज़ेरॉक्स कॉपी की जरुरत है. वही एलआईसी ऑफिस में इन डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई भी किया जा सकता है.
एलआईसी मचुरिटी डाक्यूमेंट्स:
- एलआईसी मचुरिटी फॉर्म (LIC Maturity Form)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
- कैंसिल चेक (Cancel Check)
- ओरिजिनल पालिसी बांड (Original Policy Bond)
इस दस्तावेज की ज़ेरॉक्स कॉपी में आपका हस्ताक्षर मतलब Self Attested होनी चाहिए. वही पॉलिसी की ओरिजिनल पॉलिसी बांड को जमा करना पडेगा. इसके अलेवा मचुरिटी फॉर्म में एक विटनेस की जरुरत है. Witness के लिए आप किसी एलआईसी बीमा एजेंट की हस्ताक्षर ले सकते है.
Also Read: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों जरूरी है - जाने 5 कारण, मिलेगा भारी मुनाफ़ा
LIC Maturity Form कैसे भरे
यदि आप एलआईसी पॉलिसी मचुरिटी फॉर्म को कैसे भरते है इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस लेख को ऐसे ही आगे भी पढ़े. एलआईसी मचुरिटी फॉर्म को Fill up करना बहुत आशान है. इसमें बस पॉलिसी होल्डर से सम्बंधित जरुरी जानकारी लिखना होता है. इसके बाद पॉलिसी होल्डर की हस्ताक्षर के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स भी जमा करना होता है. आइये जानते है की एलआईसी मचुरिटी फॉर्म कैसे भरते है.
एलआईसी मचुरिटी फॉर्म कैसे भरे:
- सबसे पहले आपको मचुरिटी फॉर्म, पॉलिसी बांड और जरुई दस्तावेज अपने रख लेना है. एलआईसी मचुरिटी में कौन कौन सी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता है इसके बारे में आप ऊपर पढ़ सकते है.
- अब मचुरिटी फॉर्म भरने के लिए लाइफ एस्योर्ड या प्रोपोसेर की जगह उनका नाम लिखे जिनका नाम पर यह एलआईसी पॉलिसी है. पॉलिसी होल्डर का नाम लिखना है.
- पॉलिसी नंबर की जगह आप अपनी पॉलिसी की नंबर लिखे. पॉलिसी नंबर आप पालिसी बांड में से देख कर लिख सकते है.
- इसके बाद पॉलिसी की मचुरिटी डेट की जगह आप पॉलिसी कब Mature हो रही है उसका तारीख लिखे. इसके लिए पॉलिसी बांड में Date of Maturity में दिए गए Date देख सकते है.
- अब मचुरिटी फॉर्म में आपका मोबाइल नंबर भी पूछ सकता है. यदि मोबाइल नंबर लिखने की जगह है तो अपना मोबाइल नंबर लिखे. SMS के द्वारा आपको पूरी प्रोसेस की जानकारी मिलेगा.
- अब NEFT Form को भरे. इसमें आपको अपनी Bank Details, PAN Card नंबर, पॉलिसी नंबर और नाम लिखना है.
- अंत में एलआईसी मचुरिटी फॉर्म और NEFT form इन दोनों पर पालिसी होल्डर का हस्ताक्षर करना है. इसके साथ ही जरुरी दस्तावेज में भी Self Attested मतलब Sign होना जरुरी है.
इस तरह से आप किसी भी LIC maturity form 3825 और LIC Maturity Claim NEFT form को Fill Up कर सकते है. अब इस फॉर्म को एलआईसी पॉलिसी की सर्विसिंग ब्रांच ऑफिस में जमा करवा देना है. एलआईसी पॉलिसी की मचुरिटी अमाउंट कुछ ही दिन में आपके बैंक खाता में Credit कर दिया जाएगा.
LIC Maturity Form PDF Download कैसे करे
LIC maturity claim form 3825 in hindi pdf में डाउनलोड करना चाहते है तो निचे एक डाउनलोड बटन मिलेगा जिसके मदद से आप LIC Maturity Claim Form Download करके अपने पॉलिसी की मचुरिटी लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. यदि आपने इस आर्टिकल को अच्छी तरह पढ़ लिया है तो आपको पता होगा की LIC Matuirty Claim कैसे करते है.
LIC maturity form 3825 Download करने के लिए इस बटन पर क्लिक करे. यह एक PDF है इसलिए आपको पहले इसका Printout लेना पडेगा. एलआईसी मचुरिटी फॉर्म से आप किसी भी एलआईसी पॉलिसी की मचुरिटी क्लेम कर सकते है.
Also Read: एलआईसी में Rs 200/Daily बचत: 40 लाख रुपये मुनाफा
LIC Maturity Claim NEFT Form क्या है
LIC Maturity Claim NEFT Form – NEFT Form एक ऐसी फॉर्म है जिसके मदद से एलआईसी से पैसे लेने में या क्लेम का पैसा लेने में मदद करता है. LIC NEFT Form भरने से आपका बैंक डिटेल्स से NEFT Registration हो जाता है. NEFT में रजिस्टर होने से LIC अपने पालिसी होल्डर को बहुत ही आसानी से पेमेंट कर सकता है.
इस फॉर्म में आपका बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक शाखा पता, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पालिसी नंबर की यह सब जानकारी भरना होता है. इन सभी जानकारी से एलआईसी में आपका नेफ्ट रजिस्टर किया जाता है जिससे एलआईसी के तरफ से आपको पैसा ट्रान्सफर किया जा सके.
LIC NEFT From जमा होने से पालिसी में दिए गए सभी लाभ का पैसा सीधे आपके बैंक खाता में मिल जाता है. यदि आप अपनी पालिसी से मचुरिटी का क्लेम लेना चाहते है तो यह NEFT From जमा करना ना भूले.
क्या मैं खुद से LIC Maturity Claim कर सकता हु?
हाँ, यदि आप खुद से बिना किसी एजेंट के मदद से एलआईसी पालिसी मचुरिटी क्लेम करके पैसा लेना चाहते है तो कर सकते है. इसके लिए आपको यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ना होगा क्युकी इस आर्टिकल में एलआईसी मचुरिटी क्लेम से सम्बंधित सभी जानकारी दिया गया है.
LIC Maturity Claim करने की Process क्या है?
यदि आप LIC Maturity Claim करना चाहते है तो आपको पहले मचुरिटी फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स की ज़ेरॉक्स कॉपी लेना है जिसके बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है की कौन कौन सी दस्तावेज की जरुरुत है. इसके बाद मचुरिटी फॉर्म भरे और डाक्यूमेंट्स के साथ एलआईसी ऑफिस में जमा करे.
Conclusion
LIC Maturity Form in Hindi, LIC Maturity Claim कैसे करे इस बारे में यह आर्टिकल उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. इसके अलेवा आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे और बीमा, निवेश से सम्बंधित नई जानकारियाँ यूट्यूब पर भी देखे.
Also Read: LIC Policy Band Karne Ki Tarike: ऐसे मिलेंगे बंद पॉलिसी से पैसा, जाने अभी