Bima Sakhi News: ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को अब नया मौका मिलेगा कमाई और आत्मनिर्भर बनने का। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मिलकर एक समझौता किया है, जिससे बीमा सखी योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।
यह समझौता 10 जुलाई 2025 को गोवा में हुए एक राष्ट्रीय सम्मेलन "अनुभूति" के दौरान किया गया।
बीमा सखी योजना क्या है?
बीमा सखी योजना एक खास योजना है, जो सिर्फ महिलाओं के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत गांव की महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे बीमा से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचा सकें और LIC एजेंट की तरह काम कर सकें।
इस योजना में महिलाओं को तीन बार में पैसे भी दिए जाएंगे:
- पहले चरण में ₹7000
- दूसरे चरण में ₹6000
- तीसरे चरण में ₹5000
इसके अलावा, उन्हें LIC की तरफ से पूरा प्रशिक्षण और काम करने का तरीका भी सिखाया जाएगा।
क्यों जरूरी है यह योजना?
गांव की बहुत सी महिलाएं अपने घर और बच्चों की देखभाल तो करती हैं, लेकिन उन्हें बाहर काम करने का मौका नहीं मिलता। बीमा सखी योजना उन्हें घर के पास ही काम करने का मौका देगी, जिससे वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी।
यह योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत चलाई जाएगी और इसका मकसद है – गांव की महिलाओं को रोजगार देना और बीमा जैसी जरूरी सेवा को हर घर तक पहुंचाना।
किसके बीच हुआ समझौता?
यह समझौता LIC और भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के बीच हुआ है। मंच पर दोनों पक्षों के अधिकारी मौजूद थे और इस योजना को लेकर सभी ने उम्मीद जताई कि इससे लाखों महिलाओं को फायदा मिलेगा।
इसे भी पढ़े -
Insurance Selling Handbook
A practical eBook for LIC and insurance agents — packed with real sales dialogues, objection-handling scripts, and follow-up message templates to help you close more policies.
Buy on Amazon →
