LIC Latest News: 1 जून 2025 को LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) के लिए एक खास दिन रहा। सरकार की तरफ़ से जारी नोटिफिकेशन के बाद श्री रत्नाकर पटनायक और श्री दिनेश पंत को LIC का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) बनाया गया है।
| LIC Appointed New MD on 1st June 2025 |
दोनों अधिकारी LIC के लिए कोई नए नाम नहीं हैं। इन्होंने पहले ही कई सालों तक अलग-अलग पदों पर काम किया है और अब कंपनी को लीड करने की ज़िम्मेदारी मिली है।
कौन हैं श्री रत्नाकर पटनायक?
श्री रत्नाकर पटनायक ने 1990 में LIC जॉइन किया था।
वो भौतिकी (फिजिक्स) में ऑनर्स ग्रेजुएट हैं और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री रखते हैं।
उन्हें बीमा क्षेत्र में काफी अनुभव है — उन्होंने इन्वेस्टमेंट, मार्केटिंग और ग्राहक सेवा जैसे कई अहम विभागों में काम किया है।
MD बनने से पहले वो LIC के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे।
उनके पास LIC में काम करने का 35 साल से ज्यादा अनुभव है और वे इंदौर, जमशेदपुर जैसे डिवीजनों में सीनियर डिविजनल मैनेजर भी रह चुके हैं।
कौन हैं श्री दिनेश पंत?
श्री दिनेश पंत LIC के पूर्व अपॉइंटेड एक्चुअरी और एक्चुअरियल विभाग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहे हैं।
वे इंजीनियरिंग, कानून और MBA की डिग्रियों के साथ-साथ, एक्चुअरीज की दो इंटरनेशनल संस्थाओं के फेलो भी हैं – इंडिया और यूके से।
उन्होंने LIC के इंटरनेशनल प्रोडक्ट्स और स्ट्रैटेजी में भी अहम भूमिका निभाई है।
वह 2017 से LIC के अपॉइंटेड एक्चुअरी थे यानी कंपनी की नीतियों और रिस्क एनालिसिस की ज़िम्मेदारी संभालते थे।
इसका मतलब क्या है?
LIC जैसी बड़ी बीमा कंपनी में ऐसे अनुभवी और समझदार लोगों की लीडरशिप आने से कंपनी और भी मजबूत होती है।
इन दोनों नए मैनेजिंग डायरेक्टरों के आने से यह भरोसा होता है कि पॉलिसीधारकों को और भी बेहतर सेवा मिलेगी, और LIC की ग्रोथ और मजबूती बढ़ेगी।
Insurance Selling Handbook
A practical eBook for LIC and insurance agents — packed with real sales dialogues, objection-handling scripts, and follow-up message templates to help you close more policies.
Buy on Amazon →