PhonePe Se LIC Premium Payment Kaise Kare

PhonePe Se LIC Premium Kaise Bhare. यदि आप ऑनलाइन से LIC Premium Payment करना चाहते है तो इस आर्टिकल से आप PhonePe App से LIC Premium Pay करना सिख सकते है. Phonepe से कैसे एल.आई.सी का प्रीमियम भुगतान करते है चलिए इस बारे में जानते है.

phonepe app se lic premium payment
phonepe app se lic premium payment in Hindi.

Online PhonePe App से Bills Payment करना बहुत ही आसान है. Online से LIC Premium Payment हम कही से भी कर सकते है. कभी भी, कही भी. बस आपका मोबाइल में PhonePe App Installed होनी चाहिए.

PhonePe Se LIC Premium Kaise Bhare – ऑनलाइन फोनेपे एप्प से प्रीमियम भुगतान 

इस विडियो के द्वारा आप जान सकते है की PhonePe App से  कैसे LIC Premium Payment कर सकते है. यह Video Youtube से Embd किया गया है.

मैं Umesh जी का दिल से धन्यवाद करता हु की उन्होंने ऐसे मददगार Video बनाकर Youtube पर Share किया हुआ है.

PhonePe App से LIC प्रीमियम Pay करने के लिए आपके पास क्या क्या होनी चाहिए ये जान ले. तो सबसे पहले Play Store से PhonePe App को Install कर लीजिये. फिर ये सब चाहिए….

  • Policy Number
  • Email ID
  • Debit Card/Credit Card/UPI

[otw_shortcode_button href=”https://phon.pe/ru_suranbpuw” size=”medium” bgcolor=”ff6160″ icon_type=”general foundicon-down-arrow” icon_position=”left” shape=”radius” border_color=”ff6160″ target=”_blank”]Install PhonePe App[/otw_shortcode_button]

How to Pay LIC Premium through PhonePe App – फोनेपे से एल.आई.सी प्रीमियम भुगतान कैसे करे.

फ़ोनपे एप्प से एल.आई.सी प्रीमियम भुगतान करने के लिए पहले इस App को इनस्टॉल कर ले. फिर इन Steps को फॉलो करे.

  1. Play Store से PhonePe App को Install करे.
  2. Insurance Section पर जाइए या सर्च बॉक्स से LIC Search करे.
  3. फिर आपका Policy Number और Email ID Enter करे, अंत में Pay पर Click कर दीजिये.
  4. अब आपका Policy Details दिखने लगेगा.
  5. अब Payment कर दीजिये Debit Card or ATM Card/Credit Card/UPI से.
  6. Payment Success होते ही तुरंत View Receipt पर Click करके Receipt Download कर लीजिये.
  7. Receipt PDF Format पर है इसे Print Out निकाल ले.

Note: Email पर आपको Receipt मिल जाएगा. इसलिए सही Email ID Enter करना है.

[otw_shortcode_button href=”https://phon.pe/ru_suranbpuw” size=”medium” bgcolor=”ff6160″ icon_type=”general foundicon-down-arrow” icon_position=”left” shape=”radius” border_color=”ff6160″ target=”_blank”]Install PhonePe App[/otw_shortcode_button]

निष्कर्ष

इस लेख में हमने “PhonePe Se LIC Premium Kaise Bhare” पर चर्चा की है. Online LIC Premium Payment कैसे करे इस बारे में जानकारी शेयर किया हुआ है. मुझे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए मददगार होगी.

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories