LIC PWB Rider in Hindi | PWB क्या है और इसका लाभ

LIC PWB Rider in Hindi. PWB Meaning in Hindi. एलआईसी की Insurance policy में  PWB Rider kya hai और यह कैसे LIC Policy में Benefit देता है इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ते है।

LIC PWB Rider in Hindi

LIC Life insurance policy में कई Optional Rider है जिसे policy में लेकर policy से और ज्यादा benefits, कवरेज ले सकते है. आज की इस लेख से जान सकते है PWB Rider के बारे में जो LIC की एक Rider Plan, Top up plan है.

LIC’s PWB Rider in Hindi – एलआईसी प्रीमियम वेवर बेनिफिट 

यदि आप LIC insurance policy में PWB Rider kya hai नहीं जानते है तो चलिए इस लेख के मदद से जानते है. PWB rider एक छोटा top up plan या addon है जिसे एलआईसी की पालिसी में add कर सकते है और इसके बदले में एक्स्ट्रा कवरेज मिल जाता है.

PWB Rider का पूरा नाम प्रीमियम वेवर बेनिफिट (Premium waiver benefit) है. यह एक Optional Rider या Addon है जिसे LIC policy में ride यानि चड़ा कर ले सकते है. PWB Rider के लिए हमे Basic Premium के साथ कुछ extra Premium भी भुगतान करना पड़ता है.

PWB Rider को पालिसी खरीदते वक़्त ही पालिसी में Add कर सकते है. इस राइडर को पालिसी में जोड़ते ही एक्स्ट्रा प्रीमियम आपके बेसिक प्रीमियम के साथ जुड़ जाता है. इसके बाद पालिसी में PWB Rider कवर करना शुरू कर देता है.

PWB Full Form in Hindi in LIC – पिडब्लूबी फुल फॉर्म

PWB Meaning in Hindi. PWB Rider का full form है “Premium Waiver Benefit”. इसका अर्थ है की जो Premium है वो माफ़ कर दिया जाएगा उसी का Benefit इस Rider से मिलेगा.

PWB Full Form In Hindi:

PPremiumप्रीमियम
WWaiverवेवर
BBenefitबेनिफिट

पर इसके लिए हमें कुछ Premium भी देना होता है और यह Rider कुछ ही LIC के Plan पर लिया जा सकता है. आगे पढ़े और इसके लाभ के बारे में जाने.

PWB Rider Meaning in Hindi | premium waiver benefit in hindi

PWB Rider Meaning क्या है आइये जानते है. PWB यह एक शोर्ट नाम है और इसका पूरा नाम तो इंग्लिश भाषा में है जिसके वजह से कुछ लोगो को समझने में परेशानी होती है की आखिर PWB Rider का हिंदी Meaning क्या है.

इस पोस्ट में, बताया गया है की PWB एक ऑप्शनल राइडर, addon है जिसे एलआईसी पालिसी में अलग से लिया जाता है. वहीँ इसके बेनिफिट के बारे में भी निचे आप पढ़ सकते है. आइये अब इस टेबल के मदद से जानते है PWB Rider Meaning के बारे में ..

PWB Meaning in Hindi:

P – Premium (प्रीमियम)प्रीमियम – पालिसी में जो प्रीमियम (पैसा) भुगतान होता है.
W – Waiver (वेवर)माफ़ – भविष्य की सभी प्रीमियम (पैसा) को माफ़ किया जाएगा, प्रीमियम भुगतान नहीं करना पडेगा.
B – Benefit (बेनेफिट)लाभ – इस राइडर का लाभ.
Meaning: यदि प्रोपोसर की मृत्यु होती है तो पालिसी में भविष्य की सभी प्रीमियम को माफ़ कर दिया जाएगा लेकिन पालिसी की सभी बेनिफिट 100% मिलेगा.

Lic pwb rider in hindi benefits | PWB rider का लाभ

अब यह जान लेते है की PWB Rider in Hindi अपने एलआईसी पालिसी में लेने के बाद क्या लाभ मिलता है. जैसे ही इस राइडर को पालिसी में ऐड होता है वैसे ही कवर करना शुरू कर देता है. यह राइडर लेने के बाद यदि Proposer का किसी कारण वजह से मृत्यु होती है तो Life Assured को निम्न लाभ मिलना शुरू हो जाता है.

PWB Rider Benefits in Hindi:

1.Proposer की मृत्यु होने के बाद पालिसी में जो भी भविष्य की प्रीमियम भुगतान है उसे माफ़ कर दिया जाएगा. इसका मतलब है की Life Assured को प्रीमियम भुगतान नहीं करना पडेगा.
2इसके बाद एलआईसी बेस पालिसी में जो भी सर्वाइवल बेनिफिट (Money Back) है वह Life Assured को मिलता है. Policy के सभी बेनेफिट्स बीमाकृत व्यक्ति को मिलता है.
3एलआईसी पालिसी में जो मचुरिटी का बेनिफिट है वह सब बीमाकृत व्यक्ति को मिलता है. इसका मतलब है की पालिसी की सभी लाभ मिलता है.

सबसे ख़ास बात यह है की, Proposer की मृत्यु के बाद Life Assured को Death Claim करना होता है. जब एलआईसी द्वारा Death Claim accept हो जाता है, इसके बाद ही Lic pwb rider in hindi benefits मिलता है.

Child Policy में PWB Rider का लाभ

“PWB Rider” LIC की Child Policy में जैसे एलआइसी जीवन तरुण, चाइल्ड मनी बैक आदि योजना में ले सकते है. जब कोई अपना बच्चा का Life Insurance पॉलिसी करवाता है तब उस policy में एक Proposer रहता है जो policy का Premium Pay करता है. ये Proposer कोई भी हो सकता है जैसे बच्चा का पिता, माता, दादा जी ये सब हो सकते है !

PWB Rider के लिए Proposer की अधिकतम Age 55 तक ही लिया जाता है. इस Rider को लेने के बाद policy में अगर Proposer का death हो जाता है तो भविष्य में जितने भी प्रीमियम भुगतान करना था वो सब waived यानी माफ़ कर दिया जाता है. Death होने के बाद बच्चे को Premium Pay नहीं करना पड़ता है और policy का सारा benefit बच्चा को मिलता है.

LIC’s Premium waiver benefit rider लेने के बाद यदि first premium भुगतान करते ही proposer का death हो जाये तो बाकि जितने भी premium है सब इस rider के कारण माफ़ हो जाएगा और Maturity में Full Maturity भी मिलेगा. इसके अलावा पॉलिसी की सभी लाभ बीमाकृत व्यक्ति को मिलता।

चाइल्ड पॉलिसी में प्रीमियम वॉवेर बेनिफिट राइडर लेने के लिए हेल्थ रिपोर्ट, नार्मल मेडिकल रिपोर्ट या स्पेशल मेडिकल रिपोर्ट का जरूरत पड़ सकता है।

Premium Waiver Benefit Rider LIC की प्लान में

प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर (Premium Waiver Benefit) को एलआइसी की कई योजना में उपलब्ध करवाया गया है। जिसके वजह से अब आप इस राइडर को बढ़े आसानी से पॉलिसी में जोड़ सकते है। हालाकिं PWB राइडर पहले सिर्फ चाइल्ड पॉलिसी उपलब्ध था लेकिन अब एलआईसी की नई पॉलिसी में भी उपलब्ध है।

जैसे –

  • एलआईसी जीवन तरुण योजना
  • एलआईसी चाइल्ड मनी बैक योजना
  • एलआइसी जीवन उमंग योजना
  • एलआईसी जीवन उत्सव योजना

अगर आप अपने बच्चे का lic policy लेते है तो PWB Rider जरुर ले जो आपके बच्चे के लिए लाभदायक होता है.

Note: Premium Waiver Benefit अब LIC के अन्य Plan पर भी available है.

निष्कर्ष 

यदि LIC की (What is Premium Waiver Benefit) PWB Rider in Hindi से समबन्धित कोई सवाल है तो Comment में जरुर पूछे. ऐसे जानकारी को पाने के लिए इस website को Subscribe जरुर करे और हमें Facebook पर भी follow करे.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

Comments are closed.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories