हमारा देश “भारतवर्ष” पर निबंध – Essay on India in Hindi

इस आर्टिकल पर हम Essay on My Country “India” in Hindi  हमारा देश “भारतवर्ष” पर हिंदी में निबंध लिख रहे है जिन्हें पढ़कर कोई भी हमारा देश “भारतवर्ष” के बारे में बेसिक बाते जान सकता है. यदि आप किसी विषय पर निबंध पढ़ना पसंद करते है. तो आज की लेख में आप हमारा देश “भारतवर्ष” पर निबंध पढ़े.

Our country 10 line essay in hindi, My country india paragraph in hindi, A short paragraph on our country india in hindi, Short essay on india in hindi.

हमारा देश “भारतवर्ष” पर निबंध – Essay on India in Hindi

हमारा देश का नाम भारतवर्ष है. हमारा देश अत्यंत महान एवं सुन्दर देश है. महाराज दुष्यंत एवं शकुंतला के पुत्र भरत के नाम पर इसका नाम भारत पड़ा.

essay on My Country India hindi

प्राचीन आर्यों की भूमि होने के कारण इसे ‘आर्यावर्त’ भी कहा जाता है. हिन्दू बहुल होने के कारण इसे  हिन्दुस्तान भी कहा जाता है. अंग्रेजी में इसे ‘इंडिया’ ‘India’ कहते है.

हमारा देश प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है, इसके उत्तर में विशाल हिमालय पर्वतमाला है. दक्षिण, पश्चिम और  पूरब में समुद्र से घिरा है.

बीच में गंगा, यमुना, सतलज, नर्मदा, कृष्णा, गोदावरी, ब्रह्मपुत्र के उपजाऊ एवं समतल मैदान है. कहीं उंचे-उंचे पर्वत है, कहीं घने जंगल है, तो कहीं नाना प्रकार के हरे-भरे फसलों से लहलहाते खेत इसकी सुन्दरता में चार  चाँद लगाते है.

यह देश कश्मीर से कन्याकुमारी तक तथा असम से गुजरात तक फैला हुआ है.

Essay on My Country in Hindi – हमारा देश पर निबंध 

हमारा देश भारतवर्ष लगभग 200 वर्षो तक अंग्रेजों के अधीन था. 15 अगस्त 1947 ई. को यह स्वाधीन हुआ. हमारा देश संसार का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है.

जनसंख्या की दृष्टि से चीन के बाद यह दुसरे स्थान पर है. वर्तमान समय में हमारे देश की जनसख्या लगभग 133 करोड़ है.

भारत में अनेक प्रान्त है. प्रत्येक प्रान्त की अपनी-अपनी भाषा है, यहाँ हिन्दू, मुस्लिम, शिक्ख, ईसाई, पारशी आदि अनेक धर्मो के लोग रहते है. परन्तु हिन्दुओं की संख्या सर्वाधिक है.

हर प्रान्त के लोग के खान-पान, रहन-सहन और वेशभूषा में अंतर है.

यहाँ के खेतों में धान, गेहूं, जौ, चना, मटर, तेलहन, दलहन आदि की अधिक पैदावार होती है. यहाँ  के बगीचों में आम, अमरुद, सेब, अंगूर, नारंगी, अनार, अनानास आदि मीठे फल उगते है.

इसलिए हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है. यहाँ के 70% लोग खेती करते है. इसके बाद उद्योग-धन्धों का स्थान है. हमारे जंगलों में बहुमुल्य लकड़ियाँ, जड़ी-बूटियाँ तथा सुन्दर-सुन्दर पशु-पक्षी मिलते है.

प्राचीनकाल में हमारे देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था.

Essay India My Country in 300 Words in Hindi – 

हमारा देश शुरू से ही वीरों की भूमी रहा है. श्रीराम, कृष्ण, महात्मा बुद्ध, महात्मा गाँधी जैसे महापुरुष यहीं पैदा हुए थे. झाँशी की रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, चंद्रशेखर आजाद आदि स्वाधीनता सेनानी भी यहीं पैदा हुए थे.

इनके अलावा लोकमान्य तिलक, गाँधी, सुभाष चंद्र, सरदार पटेल जैसे महान नेता भी इसी भूमि की उपज  थे. हम अपनी धरती को ‘भारत माता’ कहकर पुकारते है.

हमारे देश में अनेक नगर एवं महानगर है. दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, चेन्नई, बंगलोर, कानपूर आदि महानगर है. नई दिल्ली भारतवर्ष की राजधानी है.

हमारे देश में काफी विविधताएं है. परन्तु इन विविधताओ के बीच भी सभी भारतवासी एक है. हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है. हमें अपने देश पर गर्व है.

भारत माता की जय…..

निष्कर्ष

इस लेख में हमने हमारा देश “भारतवर्ष पर निबंध हिंदी में (Essay on My Country ‘India’ In Hindi) शेयर किया हुआ है. मुझे उम्मीद है की यह निबंध आप जरुर पसंद करेंगे.

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories