10 Tips to Be a Good Insurance Policy Holder in Hindi

Good Insurance Policy Holder कैसे बने। 10 Tips to be a Good Insurance Policy Holder.

यदि आपके पास Life Insurance Policy है, तो आपको पता होना चाहिए कि Life Assured या Policy Holder में क्या गुण होने चाहिए।

यदि Policy Holder है तो उन्हें कौन सी बाते पता होनी चाहिए. किस चीज की बारे में उन्हें पहले से जानकारी रखनी है.

आज की चर्चा है कि, यदि आप एक Good Policy Holder बनना चाहते हैं तो क्या करें।

एक अच्छे Insurance Policy Holder में क्या गुण होने चाहिए. Insurance Holder में कौन सी बातो की समझ होनी चाहिए.

इन सब पर बात करने वाले है. तो आइए बात करते हैं कि Insurance Holder या Policy Holder में क्या गुण होने चाहिए।

How to Be a Good Policy Holder – एक अच्छी बीमा धारक की योग्यता

अच्छे गुण होने का मतलब है कि आपको अपनी Life Insurance Policy के बारे में कुछ बातें पता होनी चाहिए। जिससे आपको भविष्य में कोई परेशानी न हो।

10 Tips to Be a Good Insurance Policy Holder in Hindi by suraj barai
Be a Good Insurance Policy Holder

तो आप तैयार है? चलिए एक-एक करके बात करते हैं.

1. समय पर प्रीमियम का भुगतान करना – Pay premium on time

अपनी Insurance Policy का Premium Time पर Pay करना एक अच्छी गुणवत्ता कहलाती है।

समय पर LIC Policy का Premium Payment करके, आपका Insurance Agent, Insurance Company और समाज सभी आपके बारे में अच्छे विचार रखते हैं!

क्या आप जानते है की यदि आप Insurance का Premium Pay नहीं करते है तो Policy Lapse हो जाता है. Insurance Policy Lapse होने से Risk Cover नहीं रहता है.

Insurance Policy Lapse है, और उसी वक़्त यदि Life Assured का Death होता है तो Nominee को Death Benefit में नुकशान होता है. Insurance का पूरा Benefits नहीं मिलता है.

LIC Premium को Online Pay करने के लिए आप इन Articles को पढ़ सकते है.

LIC Premium नहीं Pay करते है तो क्या होता है अभी यहाँ से जान लीजिये..

2. बीमा एजेंट के बारे में जानकारी – Know about Your insurance agent

जिस Insurance Agent से Policy ली गई है, उस Insurance Agent के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

कई Policy Holder ऐसे हैं जो अपने Insurance Agent or LIC Agent के नाम तक अच्छी तरह से नहीं जानते हैं।

Insurance Agent के घर का Address, Mobile Number तथा उनका Office का Address पता होना चाहिए।

कई बार आपको Insurance Agent की जरुरत पढ़ता है । इसलिए आपको उनके बारे में जितना हो सके जानकारी रखे।

यदि कोई बात हो तो उनसे संपर्क किया जा सके.

3. बीमा कंपनी के बारे में – Know about insurance company

चाहे कोई भी Insurance Company से आपने Insurance Policy Buy किया है. आपको अपने Insurance Company के बारे में कुछ ज्ञान होना अति आवश्यक है।

Insurance Company का Claim Ratio, Profits तथा कब क्या उतार-चढ़ाव है इन सब के बारे में जानकारी रखना है।

आपका पैसा जिसके पास है उसके बारे में आपको जानकारी रखना जरूरी है।

4. बीमा शाखा कार्यालय के बारे में – Know about Insurance Branch Office

जिस Branch Office में आपकी Policy है, उस Branch Office के बारे में Basic बातों को जानना चाहिए।

जैसे Branch Address, Contact Number, Cash Counter, Policy Servicing Department, Claim Department आदि।

यदि आपको कभी खुद से कुछ करना है, तो आप आसानी से कर सकते हैं। यह पता होना चाहिए कि आपका पैसा कहाँ Deposit है।

कौन सी office है.

यदि कही पैसा Invest भी कर रहे है तो अच्छी तरह से जांच करे.

हो सके तो बीमा एजेंट के साथ एकबार branch office में विजिट करिए.

5. पॉलिसी बांड संभाल कर रखना – Handling policy bonds

Insurance Policy Buy करने के बाद जो Policy Bond or Certificate दिया जाता है उसे संभाल कर रखना होता है। जब Maturity होता है Policy तब ये Policy Bond को फिर से Return करना होता है।

तथा Policy के Receipt या अन्य कुछ Documents जो Policy से Related है। उन सब को सुरक्षित जगह पर रखना।

यदि Policy Bond किसी कारन वजह से खो जाता है तो कई परेशानी उठानी होती है. इसलिए पहले ही इस Important Policy Bond को संभाल कर रखे.

यदि बीमा एजेंट ने आपको अभी तक ऐसी कोई policy bond नहीं दिया है. तो तुरंत उनसे संपर्क करे.

उनसे पूछे की अभी तक Insurance Policy Bond क्यों नहीं मिला है.

6. बीमा योजना के बारे में – About insurance plan

आपके द्वारा Policy खरीदने की Insurance Plan के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

जैसे कि आप पैसे कब वापस लेने वाले हैं या Maturity कब होने वाली है। आपकी Policy में कितना Risk Cover है इत्यादि.

यदि Death होता है तो nominee को कितना मिलेगा. कई सारे बाते है जिसे पहले से जानकारी रखनी है.

ये रहे LIC की Life Insurance Plans के बारे में जिनके बारे में मैंने पहले ही बताया हुआ है. इन्हें जरुरु पढ़े..

7. घर पर जीवन बीमा के बारे में बताएं – Tell about life insurance at home

घर पर अपनी Life Insurance Insurance Policy in Hindi के बारे में सभी को बताएं। उन्हें पता होना चाहिए कि आपने Life Insurance Insurance Policy लिया हुआ है।

खासकर आपके Nominee को आपकी Life Insurance Insurance Policy के बारे में पता होना चाहिए।

Insurance Policy के जो भी benefits है वह Policy Holder को मिलता है. और यदि policy holder का death होता है तो सारा benefit Nominee को मिलता है.

तो आपका जो नॉमिनी है उनको पता होनी चाहिए जीवन बीमा के बारे में.

8. Loan वापस करना – Repaying loan

अगर आपने Insurance Policy से कोई Loan ले रखे है. तो सही Time पर Interest Payment करना या Loan के पैसा Return करना ये भी एक Good Policy Holder का परिचय है।

Loan कही से भी लिया है वापस तो करना ही चाहिए. यदि आपने एल.आई.सी. से लोन ले रखे है तो लोन का पैसा व्याज के साथ वापस करे.

यदि लोन का पैसा नहीं दे सकते है तो कम से कम व्याज तो जरुर भुगतान करे.

LIC Loan Interest को Online से कैसे Pay कर सकते है और यदि Loan Interest Pay नहीं करते है तो क्या नुकशान है यहाँ से जाने..

लोन लेने के बाद व्याज भी नहीं देते है तो कुछ साल के बाद बहुत ज्यादा पैसा देखने को मिलता है. इसलिए समय पर व्याज देते रहिये.

या पूरा लोन का पैसा वापस कर दीजिये.

9. समय पर क्लेम करना – Claiming on time

अगर कोई Policy Maturity हो गया है या Death Claim है. Money Back लेना. तो उसके लिए समय पर Claim करना अति आवश्यक माना जाता है।

क्योंकि इसे आपका पैसा समय पर मिलता है। इसलिए Claim करना भी एक अच्छी बात है।

10. एक अच्छा बीमा कवर प्राप्त करना – Getting a good insurance cover

यदि आप पहले खरीदे गए बीमा (Insurance Cover) से संतुष्ट (Satisfied) नहीं हैं, तो दूसरी Life Insurance Cover से पूरी तरह से संतुष्ट होना चाहिए.

अगर Insurance Cover कम है तो फिर से New Life Cover प्राप्त करें.

कई बार लोगों का Insurance Cover कम होता है, इसलिए अपने Insurance Cover को पूरा करना सुनिश्चित करें।

यहाँ से जाने की Life Insurance Policy क्यों जरुरी है आपके लिए.. और Sum Assured क्या है इस बारे यहाँ से जाने.

निष्कर्ष

एक अच्छी बीमा धारक (Be a Good Policy Holder) में कई गुण होते हैं। आज के लेख में, हमने कुछ बिंदुओं पर संक्षेप में चर्चा की है।

उम्मीद है की, आपको इन 10 Tips to Be a Good Insurance Policy Holder in Hindi से कुछ जानकारी मिली होगी।

जिससे यह पता लगाया जा सके कि एक अच्छी बीमा धारक कैसे बन सकते है।

Article अच्छी लगे तो कृपया नीचे Comment में बताएं और नए Update के लिए Follow करना न भूलें।

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories