3+ Motivational Tips to Get Success in Hindi

कुछ कर देने की जोश सभी के अन्दर होता है. पर बहुत कम ऐसे लोग होते है जो ऐसा कुछ करते है. क्या आप जानते है की आज दुनिया मैं ऐसे बहुत सारे लोग है. जो अपने मन में नजाने कितने सारे आईडिया लेके घूमते है.

कई लोग नजाने कितने सपने देखते है. सोचते रहता है की ऐसे करेंगे वैसे करेंगे. मन ही मन में सब कुछ कर बैठता है. सपनो मैं ही ताजमहल खड़ा कर देता है. सपने में ही चाँद को निचे उतारते हुए देखता है.

लेकिन जब सपना टूटता है तो खुद को जमीन पर देखता है. कई लोग तो बिस्तर से निचे गिर भी जाते है….

पर क्या उनके सपने पुरे होते है?

क्या ऐसे लोग कुछ कर पाते है? आपको क्या लगता है की ऐसे सफलता प्राप्त होता है.

नहीं…

मुझे लगता है नहीं.

क्यों?

सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं होता है. सपने देखो पर उसे पूरा भी करो. लोग ज्यादातर सपने ही देखते है.

जैसे ही सपना टूट गया वैसे ही वे भूल गया.

पर आप कैसे सफलता प्राप्त कर सकते है. जीवन में सफल होने के लिए क्या सपना नहीं देखना चाहिए.

सपने तो देख सकते है पर आपका सपना को पूरा करने के लिए उठना होगा, सपने को पूरा करने के लिए आपको काम करना होगा.

बिना काम किये कुछ नहीं मिलता है. जब तक आप कुछ करते नहीं है तब तक आपको उसका फल मिलता भी नहीं है.

इसलिए सपना देखो पर उसे पूरा भी करो.

चलिए और कुछ ऐसे बाते करते है जिससे आप समझ सकते है की सफलता कैसे प्राप्त किया जा सकता है.

safalta-kaise-paaye-suraj-barai

सफल होने की अचूक उपाय – Tips to Success in Hindi

सपना देखो पर उसके लिए प्लानिंग करना शुरू कर दो. कई ऐसे भी लोग है जिनका जोश कुछ पल के लिए ही होता है. फिर भूल ही जाते है की अरे ये करना था…..

चलिए कुछ और बाते करते है.

जैसे …

1. सही निर्णय ले.

यदि किसी काम को करना चाहते है तो अच्छी तरह चुन लीजिये की हां अब आपको यही करना है. मैंने ज्यदातर ऐसे लोग देखे है जिनका काम किसी भी फिल्ड पर अच्छी तरह नहीं होता है.

मतलब वे किसी एक फिल्ड में काम ही नहीं करते है. कभी ये करते है तो कभी वह करता है.

अरे भाई आप किसी एक फील्ड को चुन लीजिये और उसी पर लग जाइए.

आज ये काम करते हो तो कल कुछ और करते है.

इससे लोग कन्फ्यूज्ड होते है. लोग समझ ही नहीं पाते है की आखिर आप कौन से काम करते है. कौन से काम आप अच्छी तरह जानते है. किस काम को आप बढ़िया तरीके से कर सकते है.

लोगो का विश्वास आप से उठ जाता है. वे इस सोच में रहता है की ये आदमी तो थोड़ा बहुत करता है. पर इतना अच्छी तरह नहीं कर सकता है.

इसलिए सिर्फ एक फील्ड को चुने तभी सफलता प्राप्त हो सकता है.

जब आप किसी एक फिल्ड में काम करते है तो आप उस फिल्ड के बारे और अच्छी तरह जान जाते है. आपको उस फिल्ड के बारे काफी जानकारी होने लगता है. उस फिल्ड में आप मास्टर बन जाते है.

कुछ साल के बाद आप उस फिल्ड के दादा बन जाते है.

यानी यदि कोई आपका फिल्ड का काम करवाना चाहता है तो आपसे ही कांटेक्ट करेगा. क्युकी उनके मन में एक विश्वास पैदा हो जाता है की उनके पास ही जाना है.

किसी और के पास जाने से इतना अच्छा काम नहीं होगा.

आप समझ सकते है की किस तरह चुनना है और कैसे काम करना है.

लोगो की गलती कुछ ऐसे ही होता है.

ये सब मै अपनी अनुभव पर आपको बता रहा हु. वैसे आप तो समझदार है बाकी बाते आप खुद समझ सकते है.

2. पहला कदम बढ़ाये 

कुछ लोग ऐसे है जो कुछ करते ही नहीं है. वे सिर्फ लोगो से आईडिया लेते रहता है. खुद सोचता रहता है. दुसरो को भी पकाता रहता है. बढ़े बड़े गप्पे लड़ाते है.

अरे भाई आप अपना हाथ पैर तो चलाइये तभी तो कुछ होगा. तभी आप कुछ बन पाओगे. सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होता है.

ऐसे आईडिया होने का क्या फायदा जिसे आप अप्लाई ही नहीं करते है.

यदि आप किसी बिज़नस के बारे में सोच रहे है तो करिए ना. शुर तो करिए सही.

आप आराम से बैठ के प्लानिंग करिए. हो सके तो एक लिस्ट बनाइये की उस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको क्या क्या करना है.

और आपका लिस्ट के अनुसार एक एक करके सभी को पूरा करे. फिर देखो ना कैसे बिज़नस शुरू होता है.

घर से निकलिए. बाहर जाइए और आपने जो आईडिया ढूंड कर निकाला हुआ है उस पर काम करिए.

विश्वास करिए सफलता है. सफलता मिलेगा.

तभी जब आप करना शुरू कर देंगे. जब आपका बिज़नस के लिए पहला स्टेप या पहला काम को पूरा कर देंगे तब ही आप उस बिज़नस में 50% सफल हो जाते है.

क्युकी लोग तो कुछ करते है नहीं. सोचने के बाद भी कुछ नहीं करते है.

और आपने तो शुरू कर दिया है. इसलिए आपने बिज़नस शुरू करके 50% सफलता प्राप्त कर लिया है.

देर करना ही नहीं है क्युकी समय बीत रहा है. जितना जल्दी हो सके बिज़नस का श्रीगणेश करिए.

3. समय बर्वाद ना करो 

समय को समझे क्युकी समय किसीके लिए नहीं रुकता है. यदि आपको कुछ करना है तो जल्दी कीजिये. जितना जल्दी हो सके शुरू करे.

लोग कहाँ से कहाँ निकल रहे है और आप वही पर है. समय चला गया तो फिर कभी वापस नहीं आएगा.

सच्ची… जीवन में कुछ करना चाहते हो तो समय को बर्वाद मत करो. बस हर वक़्त अपने को किसी ना किसी काम में व्यस्त रखो.

कुछ सीखो और उसे अप्लाई करो …

निष्कर्ष

सफलता प्राप्त करने के लिए लोग दिन-रात मेहनत कर रहे है.  तो क्या आप सिर्फ दिन में काम नहीं कर सकते है. एक सही निर्णय लीजिये और अपने काम में लग जाइए.

उम्मीद है की ऊपर दिए गए Success in Hindi पंक्तियों से आपको कुछ जानने को मिला है.

Article अच्छी लगे तो कृपया नीचे Comment में बताएं और नए Update के लिए Follow करना न भूलें।

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

Comments are closed.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories