टॉप 5 तरीके ऑनलाइन LIC Premium भुगतान करने की

LIC Policy का Premium Online Payment कैसे करते है इस बारे में जानते है। अगर आपका LIC Policy है तो आपको अवश्य पता होना चाहिए की LIC का प्रीमियम को ऑनलाइन कैसे भुगतान कर सकते है। LIC Online Premium Payment in Hindi.

ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान करने से हमारे समय की बचत होती है। आज सभी लेनदेन ऑनलाइन से किया जा रहा है। अगर किसी व्यक्ति के पास पैसा ट्रांसफर करना हो तो हम आसानी से UPI या Online Payment App से कर सकते है।

अगर ऑनलाइन कुछ शॉपिंग करना हो तब भी हम अपने Debit Card से Payment कर रहे है। पर जब हमारे LIC पॉलिसी का प्रीमियम भुगतान करने का वक़्त आता है तब हम Online Payment को भूल जाते है।

online lic premium payment

 

हमे फिर से LIC के Branch Office के Cash Counter या Premium Point के Counter के लाइन में खड़े होकर प्रीमियम का भुगतान करते है।

पर मैं पूछना चाहता हूं कि, क्यों…

LIC की प्रीमियम ऑनलाइन कैसे भरे – How to Pay Online LIC Premium?

आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है फिर क्यों आपको घंटो लाइन में खड़े होकर प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

हमने कुछ लोगो को देखे है कि वे अपने Bank Account से पैसा निकलते है घंटो ATM में खड़े होकर, फिर LIC के ऑफिस में घंटो लाइन में खड़े होते है।

फिर LIC का प्रीमियम भुगतान करते है।

आपके पास इतना वक़्त है क्या? की आप जो काम 1 मिनट में कर सकते है उस काम को करने के लिए घंटो लगा देते है।

आप टेक्नोलॉजी के साथ चलिये तभी आपका काम आसान होगा । रही प्रीमियम की बात तो ऑनलाइन से पेमेंट करे और Premium Receipt को अपने फ़ोन में Download कर ले।

अगर आपको Hard Copy चाहिए Premium Receipt का तो किसी Xerox का दुकान से Premium Receipt का एक Print Out निकाल लीजिए।

बस हो गया LIC प्रीमियम का भुगतान।

तो यहाँ हमने कुछ YouTube के Videos दिए है जिसमे बताया गया है कि आप कैसे ऑनलाइन LIC का प्रीमियम को भुगतान कर सकते है।

ईन Videos को देखकर आप Online LIC का प्रीमियम भुगतान करना सिख जाएंगे।

LIC Online Premium Payment Kaise Kare

LIC की क़िस्त ऑनलाइन भरने के लिए यहाँ पर हमने YouTube के वीडियो दिए है । इन वीडियो को देखे और LIC के क़िस्त ऑनलाइन भरना सीखे।

1. PhonePe Apps से LIC Premium भुगतान 

अगर आप PhonePe App इस्तेमाल करते है तो यह Video देखें की कैसे PhonePe App से LIC का प्रीमियम भुगतान करते है।

2. PayTM से LIC Premium का भुगतान करे

PayTM इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति के लिए यह वीडियो देखना चाहिए जिससे PayTm से LIC का प्रीमियम भुगतान कर सके।

3. Google Pay से LIC Premium का भुगतान करे

Google Pay से LIC का प्रीमियम भुगतान करने के लिए इस वीडियो को देखे और ऑनलाइन LIC का प्रीमियम पेमेंट करे।

4. LIC PayDirect से LIC Online Premium Payment करे

अगर LIC PayDirect Apps से LIC का प्रीमियम भुगतान करना चाहते है तो इस वीडियो को देखें जिसमे Step by Step बताया गया Hai.

5. Online LIC की Website से Premium भुगतान करे

LIC का प्रीमियम ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए LIC की ऑफिसियल वेबसाइट से प्रीमियम का भुगतान करे इस वीडियो से।

निष्कर्ष

LIC का प्रीमियम भुगतान के लिए यहाँ पर टॉप 5 तरीके बताया गया है जिससे आसानी से LIC का प्रीमियम भुगतान किया जा सके। यदि आपका LIC पॉलिसी प्रीमियम भुगतान करना है तो इन तरीके का इस्तेमाल करे।

मुझे उम्मीद है कि आप अपनी LIC का प्रीमियम को आसानी से भुगतान कर पाएंगे। ऑनलाइन LIC प्रीमियम भुगतान की इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

Comments are closed.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories