LIC Loan Interest Payment Online through LIC PayDirect

LIC Loan Interest Online to Find Amount for Payment. In this article, You will get the full information about lic policy loan interest payment. how to pay lic loan through lic paydirect app.

LIC Loan Interest को Online से कैसे Payment करे. How to Pay LIC Loan Interest Online?

Life Insurance Corporation of India एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी है. जिसमे हर एक भारतीय की कीमती सम्पति है. आज यदि किसी को जीवन बीमा खरीदनी हो तो सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा का नाम लिया जाता है. एलआईसी की स्थापना 1956 इ. को हुआ था.

एलआईसी की पालिसी से आप लोन ले सकते है. जानकारी के लिए बता दू की एलआईसी पालिसी में 3 साल प्रीमियम भुगतान करने के बाद लोन की सुबिधा उपलब्ध है.

यदि आपने LIC Policy से कोई Loan ले रखे है तो आपको LIC Loan का Interest भुगतान करना होता है. LIC Policy से लिया हुआ Loan का व्याज (Interest) हर 6 महीने में भुगतान करना होता है.

तो आज की इस लेख में हम Step by Step और पूरी Detail के साथ वह भी Screenshot से बात करने वाले है की आप कैसे LIC Loan Interest Payment को घर बैठे कुछ ही समय में Online Payment कर सकते है.

पिछले एक आर्टिकल में हमने बताया था की आप किन किन तरीको से LIC का Premium Online Pay कर सकते है. बीमा से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए हमारे अन्य लेख जरुर पढ़े.

HOW TO PAY LIC LOAN INTEREST IN HINDI

चलिए बात करते है की LIC Loan Interest को Online से कैसे Pay कर सकते है.

यदि आप एलआईसी लोन व्याज भुगतान के बारे में विडियो देख कर समझना चाहते है तो निचे दिए गए यूट्यूब विडियो को देखे.

Online Payment of LIC Loan Interest

LIC Online Loan Interest Pay करने के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में है.

यदि आप जानना चाहते है की एलआईसी से लोन कैसे अप्लाई करते है तो आपको हमारी एलआईसी लोन अप्लाई पोस्ट पढ़नी चाहिए. एलआईसी से लोन लेने के लिए उस पोस्ट में हमने पूरी जानकारी दी हुई है.

अगर आपने एलआईसी से लोन ले रखे है तो आपको बता दू की एलआईसी से लोन लेने के बाद आपको हर 6 महीने में व्याज भुगतान करना होता है. LIC Loan Interest को Payment करना पढ़ता है. एलआईसी लोन व्याज को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों मोड से पेमेंट कर सकते है.

एलआईसी लोन व्याज के साथ आप एलआईसी लोन रीपेमेंट भी कर सकते है. ऑनलाइन पर एलआईसी लोन व्याज और लोन रीपेमेंट करने (लोन चुकाने) की सुबिधा उपलब्ध है.

सबसे बढ़िया बात यह है की एलआईसी पालिसी से लोन लेने से आपको किसी भी तरह की इएम्आई (EMI) भुगतान नहीं करना होता है. एलआईसी बीमा पालिसी की लोन में सिर्फ व्याज भुगतान करना होता है.

वहीँ एलआईसी लोन का पैसा चुकाने के लिए कोई भी निर्धारित समय नहीं है. आप जब चाहे तब लोन का पैसा चुका सकते है. एलआईसी में सिर्फ लोन व्याज भुगतान करना होगा.

ध्यान रहे इस बात का की आपका एलआईसी बीमा पालिसी लोन मचुरिटी तक ही रहेगा. यदि आपने मचुरिटी होने से पहले लोन का पैसा नहीं चुकाते है तो पालिसी मचुरिटी होने पर लोन का पैसा और व्याज सब एक साथ काट लिया जाएगा.

एल.आई.सी लोन व्याज ऑनलाइन कैसे भरे – How to Pay Online LIC Loan Interest in Hindi.

LIC Loan Interest online payment in Hindi करने के लिए कुछ जानकारी चाहिए आपका बीमा पालिसी से जुडी. इसलिए पहले इन चीजो को इकट्ठा कर ले. जैसे..

  1. Policy Number
  2. Date of Birth
  3. Mobile Number
  4. Premium Without Tax
  5. Email ID
  6. Debit/Credit card/UPI/Internet banking

आपका एल.आई.सी Policy Bond का कोई ज़ेरॉक्स कॉपी रखे होंगे उसे निकाले. या ऊपर बताये गए List के अनुसार या Policy से जुड़ी ये सब जानकारी अपने पास रख ले.

और Online Payment करने के लिए आपका Debit/Credit card/UPI/Internet banking इन सब से कोई एक चाहिए तभी एल.आई.सी Loan का व्याज Online Pay कर सकते है.

तो चलिए अब आगे की Steps को Follow करके घर बैठे Online से एल.आई.सी का लोन व्याज को भुगतान करना सीखते है.

एल आई सी ऋण व्याज भुगतान ऑनलाइन – How Can Pay LIC Loan Interest Online in Hindi

Step 1: LIC Loan Interest Online Payment के लिए एल.आई.सी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और यहाँ Click करे.

online lic loan interest payment hindi

Step 2: Pay Direct (Without login) पर Click करे.

lic pay direct for loan interest in hindi

Step 3: अभी LIC PayDirect का Page खुल गया है. यहाँ से आपको Please Select पर Click करके lic loan interest payment पर Click करना है.

pay lic interest through lic pay direct in hindi

Step 4: LIC loan Interest Payment online का Page खुल गया है. सिर्फ 3 Steps से आप LIC का Interest भुगतान कर सकते है इस बारे में बताया गया है. अब Proceed पर Click करे.

3 steps to pay lic interest in hindi

Step 5: अब इस Form में आपका Policy से जुड़ी जानकारी भरना है.

online payment for lic interest - fill the form
  1. जिस Policy से Loan लिया गया है उसका Number.
  2. उस Policy में जो Life Assured है उसका Date of Birth देना है.
  3. कोई भी Mobile Number देने से चलता है. (Registered या Unregistered)
  4. कितना Premium है यहाँ देना है, बिना Tax वाला Premium.
  5. एक Email ID दे.

Note: Email में आपका Receipt आयेगा. सही ईमेल भरना है.

Step 6: ऊपर सभी जानकारी भरने के बाद Page को Scroll करे और I Agree पर Tick करे End में Submit कर दीजिये.

pay lic loan interest term and condition

इस इमेज पर क्या लिखा है यहाँ से जाने..

  1. ऊपर Form में Valid Mobile number और Email Id दे.
  2. आपका Email Inbox में एक Mail आएगा Receipt के साथ.
  3. Online Loan Interest Payment Policy Holder के द्वारा ही करनी चाहिए. इस Mode से किसी Third Party द्वारा Payment नहीं होगी.
  4. यदि लोन व्याज आपका Bank Account से काट लिया गया है और पेज Error दिखाया गया है. तो एक Receipt आपका Email में आएगा 3 Working Days में. आपका Bank से Confirmation Receive होने के बाद. आप Report कर सकते है इस Email में bo_eps1@licindia.com.
  5. दोबारा Try ना करे: यदि पैसा काट लिया गया है तो दोबारा Payment ना करे. Receipt आपका Email में भेज दिया जाएगा.
  6. 50,000 से ऊपर का Payment नहीं होगा.

Step 7: यदि आपका एक से ज्यादा LIC Policy का लोन ऋण भुगतान करना है तो इसे भी भरे. या इस Step को Skip कर दीजिये.

lic interest pay online in hindi
  1. अन्य Policy का Number भरे. (आपका ही होना चाहिए)
  2. Premium बिना Tax की.
  3. Add to list पर Click कर दीजिये.

Step 8: निचे देखे की आपका भरा हुआ Details के अनुसार यहाँ Loan Interest की Amount दिखाई दे रहा है. आपको इतना Amount अभी Online Payment करना है.

online se lic loan kaise bhare hindi me

Proceed पर Click कर दीजिये.

Step 9: Total कितना Policy Add किया गया है और और Total कितना पैसा भरना है. ये यहाँ देखने को मिलेगा. अंत में Check & Pay पर Click करे.

Step 10: यहाँ कुछ भी नहीं करना है बस Check & Pay पर Click कर दीजिये.

LIC Loan interest payment kare iss tarah

Step 10: अब ये रहा Payment करने की Page, अब आप जिस Method से Payment करना चाहते है. अपनी Payment Details Fill करे और लोन ऋण को ऑनलाइन भुगतान करे.

LIC online loan payment method in hindi.

तो इस तरह एल.आई.सी का लोन इंटरेस्ट को ऑनलाइन से पे कर सकते है.

LIC Loan Repayment Online

यदि आप एलआईसी लोन को चुकाना चाहते है तो इस पोस्ट में स्टेप:3 में जो स्क्रीनशॉट दिया गया है उसे देखे. उस में से आपको Please Select पर क्लिक करके Loan Repayment पर क्लिक करके एलआईसी लोन राशि को चुका सकते है.

एलआईसी लोन इंटरेस्ट और लोन रीपेमेंट मतलब लोन का पैसा चुकाने के लिए एक ही प्रोसेस है. ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके एलआईसी लोन और व्याज दोनों ऑनलाइन से चुका सकते है.

इस बात का ध्यान रखे की एलआईसी लोन, इंटरेस्ट, प्रीमियम पेमेंट करने के लिए एलआईसी पेडायरेक्ट एप्प का प्रोयोग करना होगा. इसके लिए प्ले स्टोर से आप एलआईसी पेडायरेक्ट एप्प को इनस्टॉल करे या एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पेडायरेक्ट से पेमेंट करे.

इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ भी सवाल है तो निचे कमेंट में बताये. एलआईसी पालिसी से सम्बंधित जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल देख सकते है.

FAQS

एलआईसी लोन व्याज भुगतान कैसे करे?

एलआईसी लोन व्याज भुगतान करने के लिए आप अपने मोबाइल में एलआईसी पेडायरेक्ट एप्प को इनस्टॉल करे और आसान सा स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन घर बैठे एलआईसी व्याज पेमेंट करे.

एलआईसी लोन कैसे चुकाए?

एलआईसी पालिसी लोन चुकाने के लिए ऐसी कोई मोड उपलब्ध नहीं है. लोन चुकाने के लिए आप जब चाहे तब एलआईसी लोन रीपेमेंट कर सकते है. इसके लिए मोबाइल में एलआईसी पेडायरेक्ट एप्प का उपयोग करे.

एलआईसी लोन व्याज परसेंट कितना है?

एलआईसी लोन में 10.5 % की व्याज दर है.

एलआईसी पालिसी लोन अप्लाई कैसे करे?

एलआईसी पालिसी लोन अप्लाई के लिए आपको सर्विसिंग ब्रांच में पालिसी बांड के साथ जरुरी दस्तावेज़ जमा करनी होती है. एलआईसी लोन अप्लाई के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से ले.

एलआईसी लोन व्याज कितना है कैसे पता करे?

एलआईसी लोन व्याज पता करने के लिए कई तरीके है. पहला एलआईसी ब्रांच ऑफिस से, दुसरा एलआईसी कस्टमर पोर्टल, तिसरा एलआईसी पेडायरेक्ट एप्प से, चौथा एलआईसी कस्टमर केयर से.

एलआईसी लोन को बंद कैसे करे?

एलआईसी पालिसी लोन को बंद करने के लिए पहले लोन में लिया गया सभी राशि को व्याज सहीत चुकाना होगा इसके बाद एलआईसी लोन बंद होगा.

क्या ऑनलाइन और शाखा में दिखाए गए एलआईसी के ब्याज में कोई अंतर है?

नहीं, ब्याज राशि प्रतिदिन जुड़ती है और शाखा और ऑनलाइन पोर्टल में समान होगी, इसलिए आप इसे अधिकृत के रूप में ले सकते हैं.

निष्कर्ष 

Online LIC Loan Interest Payment कैसे कर सकते है इस बारे में जानकारी दिया गया है. LIC Online Loan Interest Pay के बारे में हमने इस पोस्ट में स्क्रीनशॉट के साथ स्टेप बय स्टेप बात की है की आप घर बैठे ऑनलाइन से लोन व्याज भुगतान कर सकते है.

मुझे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए मददगार होगी. यदि Online से LIC Loan Interest Payment Online करने में कोई परेशानी हो तो निचे कमेंट में जरुर पूछे.

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

Comments are closed.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories