एक या दो साल LIC प्रीमियम भुगतान की है LIC कितना पैसा देगा

नमस्कार दोस्तों SurajBarai.com पर आपका स्वागात है. यदि  आपने LIC में एक साल Premium की Payment कि है और इसके बाद Premium Pay करना बंद कर दी है तो आपको कितना पैसा मिलेगा LIC से.

1 Years Premium Pay करने से LIC कितना पैसा Maturity में देता है?

अगर आप इन सब के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो इस article को end तक जरुर पढ़े. इस लेख में हम बात करेंगे की आपको LIC कितना पैसा देगा अगर आपने एक साल या दो साल LIC Premium भुगतान की है तो.

एक या दो साल प्रीमियम की भुगतान करके छोड़ देने से LIC से कितना पैसा मिल सकता है.

एक या दो साल LIC प्रीमियम भुगतान की है

अगर आपने एक या दो साल Insurance Premium की भुगतान की है या फिर एक या दो Premium Deposit की है. और आप जानना चाहते है की आपको कितना पैसा मिलेगा. ऐसा होने से आपको LIC कितना पैसा देता है वापस maturity में.

toh इस बारे में बात करने से पहले आप LIC के कुछ नियम और शर्ते के बारे में जरुर जान ले.

LIC में जब आप एक Insurance Policy Purchase करते है तब आपको एक Premium Paying Term (PPT) देता है.  आपका Policy कितना साल में Maturity होगा और कितना साल आपको Premium की भुगतान करना है.

जैसे LIC Jeevan Labh Plan में 15 years premium pay करना है और 21 years में Maturity मिलेगा.

यहाँ पर आपको 15 years premium pay करना है जिससे आपको full maturity मिलेगा. अगर आप 15 years premium pay नहीं कर सकते है तो आपको minimum 3 Years Premium Pay करना ही है.

LIC बोलता है की आपका Premium Paying Term (PPT) जितना है उतना साल तो Premium की भुगतान करना ही है.

अगर आप उतना Year Pay नहीं कर पाते है तो आपको Minimum Paying Term जो 3 Years है इसे पूरा करना ही पड़ेगा. आपको 3 Years Premium Pay करना ही है कम से कम, तभी आपको Maturity मिलेगा.

अगर एक या दो साल Premium की भुगतान की है और Premium देना बंद कर दी है तो आपको Maturity में कुछ नहीं मिलेगा.

कितना साल प्रीमियम भुगतान करना है 

अगर आपका Policy का Premium yearly में pay करते है तो आपको 3 Times Premium pay करना है LIC के अनुसार तभी आपको maturity मिलेगा. Half Yearly होने से 6 Times, Quarterly 12 Times, Monthly होने से 36 Times LIC Premium की भुगतान करना है.

यदि आप इस तरह 3 Years Premium Pay कर देंगे तो आपका Policy mature होगा और आपको LIC से पैसा भी मिलेगा. इसलिए कम से कम (Minimum) 3 Years Premium की भुगतान जरुर करे जिससे आपका पैसा की नुकशान न हो.

नोट: यदि आपने 3 Years Premium Pay नहीं किया है और बीच में ही Premium देना बंद कर दी है तो जल्द से जल्द Policy को Revive करे.  अपने Insurance Agent से Contact करे और Policy को revive करवा ले.

निष्कर्ष 

तो दोस्तों ये था जानकारी की अगर आपने एक या दो साल Premium की भुगतान की है तो LIC से कितना पैसा वापस आयेगा. आपको कितना पैसा देगा LIC. यदि इस लेख से समबन्धित आपका कुछ सुझाव या कुछ सवाल है तो निसंकोच Comment में बताये.

ऐसे महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे Blog को अपना Email से Subscribe जरुर करे ताकि New Post की Update आपको मिलता रहे. और हां इस लेख अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे ताकि उनका पैसा भी वापस आये maturity में.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories