LIC Policy का Premium Paying Mode कैसे Change करते है

LIC Policy का प्रीमियम पेमेंट मोड को कैसे बदलते है. एलआईसी पालिसी Quarterly मोड से Yearly मोड में कैसे प्रीमियम का भुगतान करे. अगर आप LIC Policy Change Premium Paying Mode का बदलना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए. इस लेख में पूरी जानकारी मिलेगा की आप कैसे एलआईसी मोड को बदल सकते है.

कई बार LIC Policy लेते वक़्त आप अपनी सुबिधा के अनुसार LIC Policy का Premium Paying Mode का चयन कर लेते है. पर कुछ साल के बाद आप LIC Policy का प्रीमियम भुगतान करने की मोड को बदलना चाहते है. हो सकता है Half Yearly मोड से अब Yearly में LIC Policy का प्रीमियम का भुगतान करना चाहते है. यदि ऐसा होता है तो आपको पहले भुगतान मोड को बदलना पड़ेगा.

LIC Policy का Premium Paying Mode कैसे Change करे 

यहाँ पर आपको 2 तरीके बताएँगे जिससे आप आसानी से कोई भी LIC Policy हो उसका प्रीमियम मोड को बदल सकते है. अगर Monthly है तो उसे Quarterly, Half Yearly या Yearly में बदल सकते है. चाहे कोई भी प्रीमियम पेइंग मोड में प्रीमियम का भुगतान किया जा रहा है. प्रीमियम देने की मोड को बदला जा सकता है.

LIC Policy का Premium Paying Mode कैसे Change करे 

कई लोगो का सवाल है की, एलआईसी मोड को ऑनलाइन से बदल सकते है क्या? तो इसका जवाब है नहीं क्युकी इस प्रोसेस को आप बेहतर तरीके से ऑफलाइन में कर सकते है.

2 तरीके Premium Paying Mode बदलने की

निचे दो ऐसे तरीकें दिया गया है. जिसे फॉलो करके आप एलआईसी पालिसी मोड को आसानी से बदल सकते है.

1. बीमा एजेंट के द्वारा | By LIC Agent

LIC Policy का प्रीमियम भुगतान करने की मोड को बदलना चाहते है तो अपनी एलआईसी बीमा एजेंट के साथ संपर्क करे. LIC एजेंट को बताये की आपको प्रीमियम भुगतान की मोड को बदलना है जिससे वे इस काम के लिए आपसे अन्य दस्तावेज देने के लिए कहेंगे.. LIC बीमा एजेंट को सब पता है की कैसे प्रीमियम मोड को बदला जाता है.

  1. एलआईसी एजेंट से संपर्क करे.
  2. कौन सा मोड में बदलना है, एजेंट को बताये.
  3. इसके बाद जरुरी दस्तावेज दे.
  4. एजेंट, एलआईसी ऑफिस में दस्तावेज जमा करेगा.
  5. एलआईसी ऑफिस से पालिसी मोड को बदल देगा.

ये सबसे आसान है, जिसमे सब कुछ आपका बीमा एजेंट कर देगा. आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है. यदि एलआईसी एजेंट से संपर्क नहीं है तो आप इस काम को खुद भी कर सकते है. इसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

2. खुद से करे LIC ऑफिस में जाकर | By Self

अगर बीमा एजेंट से संपर्क नहीं है तो खुद से करना होता है. इसके लिए आपको LIC के ब्रांच ऑफिस में जाना होगा जहां पर एक एप्लीकेशन लिखना होता है. एप्लीकेशन में लिखना है की आप अपनी पालिसी का प्रीमियम भुगतान करने की मोड को बदलना चाहते है.

एलआईसी पालिसी प्रीमियम भुगतान मोड कौनसा मोड में रखना है. आपका पालिसी नंबर तथा अन्य जानकारी भी एप्लीकेशन में दीजिये और एक ID Proof के साथ LIC के ब्रांच ऑफिस में Policy Servicing Department में जमा कर दीजिये.

  1. एक ID proof चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि.
  2. लेटेस्ट प्रीमियम भुगतान रिसीप्ट की एक कॉपी चाहिए.
  3. एक एप्लीकेशन लिखना है [यहाँ से डाउनलोड करे]

एलआईसी पालिसी प्रीमियम मोड बदलने की एप्लीकेशन के लिए इस पोस्ट को पढ़े. कुछ दिन के बाद आप ऑफिस में इन्क्वारी कर सकते है की मोड को बदला है की नहीं.

निष्कर्ष: LIC Policy का Premium Paying Mode कैसे Change करते है

LIC पालिसी का प्रीमियम मोड को बदलने की ये सबसे आसान तरीका है. इन तरीके का इस्तेमाल से कोई भी पालिसी हो उसका प्रीमियम भरने की मोड को बदल सकते है. आशा करते है ये Change Premium Paying Mode जानकारी कुछ मदद करेगा आपको.

Next Post: LIC Premium Mode Change Application Download

ये भी पढ़नी चाहिए:

Get premium consultation on a audio phone call.

Open FREE Demat Account Now