LIC New Endowment Plan Full Details in Hindi

LIC New Endowment Plan Full Details in Hindi. यदि आप एल.आई.सी के न्यू एंडोमेंट प्लान के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अवश्य पढ़े. LIC Policy New Endowment Plan की पूरी जानकारी हिंदी में.

LIC New Endowment Plan in Hindi

LIC New Endowment Plan (914) एक नॉन-लिंक्ड (Share Market से जुड़ी हुई नहीं है) जीवन बीमा योजना है. जो आपको गारंटीड रिटर्न के साथ बोनस भी प्रदान करती है. यह योजना रेगुलर प्रीमियम के साथ साथ अच्छी प्रॉफिट भी प्रदान करती है. आप अपनी परिवार को सुरक्षित रखने के लिए बीमा कवर भी प्राप्त कर सकते है.

LIC New Endowment Plan
प्रारंभ तिथि (Starting Date)
तालिका संख्या  (Table No.) 914
प्रोडक्ट का प्रकार (Type of Plan) एंडोमेंट (Endowment )
बोनस (Bonus) हां (Yes)
युआइएन (UIN) 512N277V01

 

इस योजना में आपको पुरे टर्म तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है. यह एक रेगुलर प्रीमियम भुगतान करने वाला बीमा योजना है. प्रीमियम भुगतान करते हुए यदि पालिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को मृत्यु लाभ प्राप्त होती है.

lic-new-endowment-plan-details
LIC New Endowment Plan Full Details

एल.आई.सी न्यू एंडोमेंट प्लान की पूरी जानकारी.

LIC New Endowment Plan को किस आयु के लोग खरीद सकते है. न्यनूतम कितना बीमित राशि है. अधिकतम आयु तथा अन्य जानकारी इस टेबल पर देखे.

LIC New Endowment Plan न्यूनतम (Minimum) अधिकतम (Maximum)
बीमित राशि  (Sum Assured) 1,00,000/- कोई सीमा नहीं (Unlimited)
प्रवेश आयु (Entry Age) 8 वर्ष (Years) 55 वर्ष (Years)

 

परिपक्वता आयु (Maturity Age) 75 वर्ष (Years)
पालिसी अवधि/ प्रीमियम भुगतान की अवधि

(Term/Premium Paying Term)

12 वर्ष – 35 वर्ष

Policy Term के समान

प्रीमियम भुगतान की विधि

(Premium Paying Mode)

वार्षिक (Yearly), छमाही (Half Yearly), तिमाही (Quarterly) और मासिक (Monthly) (ECS) विधि द्वारा

 

एलआईसी की न्यू एंडोमेंट योजना में मिलने वाले लाभ

  • Death Benefit :  यदि Policy Holder की मृत्य होता है तो Nominee को Death Benefit में Sum Assured + Bouns मिलेगा.
  • Accident Death Benefit Rider : यदि इस योजना में इस Rider को ले लिया तो Nominee को Accident Death का Benefits भी मिलेगा. जैसे – मान लीजिये की यह बीमा लेने के बाद अगर Accident से Death हो गया तो अब Nominee को Death Benefit + Accident Death Benefit + Bonus मिलेगा.
  • Maturity Benefit : इस योजना की जैसे ही टर्म पूरी होगी वैसे ही यह पालिसी Mature हो जायेगी इससे आपने जितने भी प्रीमियम भुगतान किये थे वे सब मिलेगा उसके साथ bouns भी मिलेगा. Maturity में आपको मिलेगा – Sum Assured+Reversionary Bonus+FAB (Final Additional Bonus).
  • Surrender : इसका मतलब ये है की अब हम प्रीमियम भुगतान नहीं करेंगे और इस Insurance Policy को बंद कर देंगे. इस Policy में जितना पैसा मिलना है दे दीजिये ! Surrender कर सकते है Minimum 2 साल पूरा होने के बाद.
  • Loan : यदि आप Loan लेना चाहते है तो इस LIC Policy के अनुसार आप 2 साल प्रीमियम भुगतान के बाद Loan ले सकते है.
  • Income Tax Benefit : यदि आप टैक्स भुगतान करते है तो इस प्लान से आप 1.5 लाख तक टैक्स की बेनिफिट पा सकते है Section 80C के तहत. और हां आपको जो भी Maturity राशि मिलेगा उस पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा बिलकुल Tax Free है Section10(10D) के अनुसार.

निष्कर्ष 

LIC New Endowment Plan एक LIC Plan है. इस प्लान के बारे में हमने कुछ जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है की LIC New Endowment Plan Full Details की जानकारी आपके लिए थोड़ी बहुत मददगार होगी.

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories