LIC Jeevan Lakshya Policy बेचने की नया फंडा यहाँ से जाने

यदि आप एल.आई.सी एजेंट है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आपको पता होनी चाहिए की पालिसी कैसे सेल करनी है. कैसे ज्यादा से ज्यदा पालिसी बिक्री कर सकते है. आज की इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी फंडा बताएँगे जिससे आप झट से पालिसी बेच सकते है.

यदि आप Policy Sale करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़े. मैंने किस तरह जीवन लक्ष्य को सेल किया था ये जानना चाहते है. या आप कैसे अपनी इन्सुरांस सेल्स को बढ़ा सकते है ये जानना चाहते है तो इस आर्टिकल जरुर पढ़े.

Jeevan Lakshya Plan को बेचने की एक नया फंडा है. एल.आई.सी पालिसी को बेचने के लिए हमे एक कांसेप्ट की आवश्यकता है. जब तक हमे कोई कांसेप्ट नहीं मिल जाता है तब तक हमे पालिसी सेल करना थोड़ी मुस्किल हो जाता है.

ऐसे ही किसी के पास जाकर यदि हम एल.आई.सी प्लान को समझा देते है तो कोई भी पालिसी लेने के लिए तैयार नहीं होता है. लेकिन एक कांसेप्ट किसी को समझा देते है तो पालिसी लेने की 90 % चांस ज्यादा हो जाती है.

lic jeevan lakshya sale technic hindi

पर ऐसे कांसेप्ट आयेगा कहाँ से. एल.आई.सी पालिसी बेचने की फंडे कहाँ से सिखने को मिलेगा. पालिसी बेचने की नई नई तरीके कैसे पता चलेगा. आइये इस आर्टिकल में Jeevan Lakshya Plan को बेचने की एक कांसेप्ट के बारे में समझते है.

एल.आई.सी पालिसी बेचने की तरीके

पालिसी बेचने की फंडे या जो कांसेप्ट होते है ये सिर्फ सेल्स की ट्रेंनिंग में ही सिखने को मिलता है. लेकिन इसके लिए उनके जो ट्रेनिंग कोर्स है उसको खरीदना होता है.

हमे पैसे देकर उनके पास ट्रेनिंग लेना होता है. तभी इन सब कांसेप्ट के बारे में पता चलता है. पर जो बीमा एजेंट ज्यादा पैसे नहीं कमाते है वे इतने पैसे देकर कैसे ट्रेनिंग लेगा.

इसलिए यहाँ पर मैं आपको ऐसे छोटी छोटी फंडे या तरीके के बारे में बताएँगे जिससे आप पालिसी आसानी से सेल कर सकते है.

मैंने जीवन लक्ष्य को कैसे बेचा. किस तरह लोग जीवन लक्ष्य को लेने के लिए तैयार हो जाता है. इस प्लान को बेचने की कांसेप्ट क्या है. और आप कैसे Jeevan Lakshya Plan को बेच सकते है. तो चलिए इन सबके बारे में बात करते है.

जीवन लक्ष्य को कन्यादान पालिसी बनाके बेच सकते है.

जीवन लक्ष्य प्लान के बारे में आपको पता है. यदि आप इस एल.आई.सी प्लान के बारे में नहीं जानते है तो पहले इस प्लान जीवन लक्ष्य टेबल नंबर 933 के बारे में अच्छी तरह जान लीजिये.

आप अपनी डेवलपमेंट ऑफिसर से इस योजना की ट्रेंनिंग ले लीजिये. फिर इस प्लान को आप एक कन्यादान पालिसी बना के या कन्यादान पालिसी को समझा के बेच सकते है.

एल.आई.सी कन्यादान पालिसी के बारे में आप इन्टरनेट में भी सर्च कर सकते है. इस बारे कई सारे आर्टिकल या YouTube विडियो है जिसे देख या पढ़ कर इस बारे में आप और भी अच्छी तरह समझ सकते है.

ये तो ठीक है की जीवन लक्ष्य एक एल.आई.सी प्लान है. पर आप इस प्लान को उन लोगो के पास बेच सकते है जिनका अभी अभी बस न्यू बोर्न बेबी है. जो अभी अभी नया बाप बना हुआ है. जिसका बेटी है.

जिसका बेटी है उन्हें इस प्लान को समझा सकते है की यह एक एल.आई.सी का कन्यादान पालिसी है जो सिर्फ बेटी की शादी के लिए एल.आई.सी पैसा देगा.

मैं इस बात का गारंटी देता हु की, यदि आप जीवन लक्ष्य को कन्यादान पालिसी मतलब बेटी की शादी के लिए पैसा जुगाड़  करने के लिए किसीको समझा देते है तो कोई भी लेने के लिए झट से तैयार हो जाएगा.

हर माँ और बाप का चिंता रहता है की कैसे बेटी की शादी होगी. बेटी की शादी के लिए पैसा जमा करना है. और अभी अभी बच्ची जन्म लिया है और उसके बाद आप उन्हें बेटी की शादी की प्लानिंग करके देते है तो वे खुस तो होंगे उसके साथ आप भी खुस हो जायेगे.

ये कन्यादान की कांसेप्ट जो है कई साल से चल रहा है. पर कई सारे एल.आई.सी एजेंट इस कांसेप्ट पर काम कर रहा है. और कई सारे एजेंट इस बारे में जानते भी नहीं है.

मैं इस आर्टिकल के द्वारा आपको बता देना चाहता हु की आप इस कन्यादान पालिसी पर काम करे. जितने भी लोगो की बेटी है उनके पास जाइए और इस पालिसी को उनके सामने रखिये उन्हें जरुर पसंद आएगी.

मैंने क्या किया जीवन लक्ष्य को बेचने के लिए

इस योजना को बेचने के लिए मैंने एक पेप्म्लेट प्रिंट किया है. मेरा खुद का कंप्यूटर और प्रिंटर है. और मुझे MS Office Word के बारे में अच्छी जानकारी है. मैं प्रिंटिंग और इस तरह के काम कर लेता हु. इसलिए मैंने खुद एक पेप्म्लेट बनाया है.

यहाँ पर बंगला भाषा चलता है. इसलिए मैंने पेम्पलेट को बंगाली में प्रिंट किया है. आप पेम्पलेट को निचे इमेज में देख सकते है की किस तरह और क्या लिखा है.

इस पेम्पलेट को आप हिंदी या इंग्लिश में भी बना सकते है. मैंने इस पेम्पलेट को 2500 कॉपी प्रिंट आउट निकाल लिया.

और मेरे साथ एक और लड़का रखके पुरे बाज़ार में बटवा दिया. इस पेम्पलेट को मैंने खुद भी कई सारे जगह दुकान, कही विजिट करने के लिए जाते थे तब ही वहा बाट देते थे, जिसका बच्चा है उसको भी देते थे.

ये पेम्पलेट पढ़ते ही कई सारे लोग तुरंत कॉल किया मुझे. अपने घर बुलाया और इस बारे में उनको और अच्छी तरह समझाया. पालिसी लेने की जो प्रोसेस है उसे भी पूरा करवाया.

मैंने इस तरीके से जीवन लक्ष्य योजना को बेचा. जिस महीने में मैंने इस तरीके को अपनाकर जीवन लक्ष्य को बेचा था उस महीने में मेरा कमीशन सिर्फ जीवन लक्ष्य का 70,000 से ज्यादा था.

सच्ची ऐसे फंडे और ऐसे नई नई तरीके से पालिसी सेल करना मुझे बहुत अच्छा लगता है. और ये जो तरिका है ये आपके लिए भी काम करेगा.

आपको क्या करना चाहिए…

आप पहले खुद इस योजना के बारे में अच्छी तरह जानकारी ले लीजिये… की कैसे समझाना है. क्या बोलना है, प्लान की Presentation कैसे देनी है. इस योजना के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए, पालिसी किसका नाम में होगा, नॉमिनी किसे देनी है.

फिर जिसका बेटी है उनके पास जाइए. जिसका न्यू बोर्न बेबी है उनके पास जाइए. और उनकी बेटी की शादी की प्लानिंग करिए इस योजना से.

जबरदस्त प्लान है ये …

अपनी नाम और मोबाइल नंबर के साथ एक पेम्पलेट प्रिंट करवाए. जब किसीको इस प्लान के बारे में समझायेंगे तब पेम्पलेट दिखाए और उनके पास एक पेम्पलेट भी दीजिये.

मैंने जिस तरह सेल किया था वैसे आप भी बाजार में पेम्पलेट को बटवा सकते है. या door to door भी बाट सकते है. बहुत ही बढ़िया फंडा है ये, पालिसी सेल करने के लिए इन तरीके को ही अपना कर काम करना होता है.

कन्यादान पालिसी की कुछ विशेश्ताए

कन्यादान पालिसी तो एक Nick Name है. असल में इस योजना का नाम है जीवन लक्ष्य जो एल.आई.सी का बीमा योजना है. इस प्लान को कोई भी ले सकता है.

लेकिन कन्यादान पालिसी को हम सिर्फ उन्हें समझा सकते है जिसका बेटी है. वही इस प्लान को समझ सकता है. जिसका बेटी नहीं है उसे कन्यादान पालिसी के बारे में बताने की कोई आवश्यकता नहीं है.

उन्हें जीवन लक्ष्य ही समझाइए …

कन्यादान पालिसी तो बच्चे की पिता के नाम पर होगा. यह पालिसी बच्चे की नाम पर नहीं होता है. बच्चा को नॉमिनी रख सकते है.

कुछ ऐसे Prospect होते है जो बच्चे की नाम में Policy करना चाहते है इसलिए ऐसे लोगो को समझाने के लिए आप बच्चे की डाक्यूमेंट्स ले सकते है. सिर्फ दिखावे के लिए.

यदि कन्यादान पालिसी चाहिए तभी दिखावे के लिए बच्चे की डाक्यूमेंट्स ले सकते है. वैसे बच्चे की डाक्यूमेंट्स की कोई जरुरत तो है नहीं सिर्फ Formalities के लिए.

कन्यादान पालिसी में आप ये टर्म्स दे सकते है जैसे 15-18 या 18-21 या इससे ऊपर का. Sum Assured कितना देना है ये आप अपने कस्टमर के हिसाब से दीजिये.

और हां इस योजना में Term Rider Add करना है. टर्म राइडर देने से कन्यादान पालिसी को लेने के बाद यदि पालिसी होल्डर का death होता है तो तुरंत टर्म राइडर का लाभ मिलता है बच्ची को…

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने चर्चा किया की आप कैसे एल.आई.सी की जीवन लक्ष्य प्लान को बेच सकते है. जीवन लक्ष्य को बेचने के लिए मैंने कौनसा तरिका अपनाया. यदि आप इस योजना को बेचना चाहते है तो आपको क्या करना चाहिए. कैसे ज्यादा से ज्यादा पालिसी बेच सकते है.

किस तरह मैंने जीवन लक्ष्य पर काम किया और आप कैसे कर सकते है इन सभी पर हमने चर्चा किया. मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल से आप भी पालिसी बेचने की नया फंडा को अपना कर बहुत सारे पालिसी बेच पाओगे.

ये भी पढ़े 

Get premium consultation on a audio phone call.

Open FREE Demat Account Now