क्या में बिना LIC Agent के LIC Policy ले सकता हु?

बिना LIC Agent के LIC Policy खरीद सकते है क्या. Can I Buy LIC Policy Without LIC Agent. अगर आप LIC Policy लेना चाहते है बिना किसी LIC Agent के मदद से, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े. इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की क्या आप खुद से LIC Policy खरीद सकते है?

कई ऐसे हमारे दोस्त है जो जानना चाहते है या LIC Insurance Policy लेना चाहते है. पर वे किसी बीमा एजेंट की मदद नहीं लेना चाहते है. वे बिना LIC Agent के LIC Policy लेना चाहते है. उन्ही के लिए ये लेख है.

क्या में बिना LIC एजेंट के LIC पालिसी ले सकता हु – Can I Buy LIC Insurance Policy Without LIC Agent.

इसका जवाब है हां ! आप बिना किसी LIC Agent के या बिना किसी मदद के LIC के Insurance Policy ले सकते है. पर आपको कुछ ही Plans मिलेंगे. क्युकी Online में LIC का सभी Plans उपलब्ध नहीं है. अभी Online में LIC के कुछ ही Plan है जिसे आप बिना Insurance Agent के भी ले सकते है.

LIC के ज्यादा Plans Offline में है जिसे लेने के लिए किसी LIC Agent की आवश्यकता है. ऑफलाइन में LIC के जितने भी प्लान्स है उसे बिना एजेंट के मदद से नहीं ले सकते है.

can i buy lic policy without lic agent

कई लोग आपको यह भी बताएंगे कि आप एलआईसी (LIC) की पॉलिसी बिना एजेंट के ले सकते हैं। और इसके लिए वे किसी भी नजदीकी एलआईसी के शाखा कार्यालय (Branch Office) जाने के लिए भी बोल सकते हैं।

जब आप LIC Branch Office से पॉलिसी लेते हैं, तो उसे कुछ Agent के Code में ही दिया जाता है। एलआईसी पॉलिसी बिना एजेंट कोड के पंजीकृत नहीं होते है।

मतलब साफ़ है की आप बिना एजेंट के LIC पालिसी नहीं खरीद सकते है. लेकिन ऑनलाइन से आप बिना किसी LIC एजेंट के मदद से पालिसी ले सकते है.

LIC एजेंट से LIC पालिसी क्यों ले – Why Buy LIC Policy from LIC Agent.

अगर आप बिना एजेंट के पालिसी लेते है तो भविष्य में आपको कई परेशानी का सामना करना होता है.  मान लीजिये की आप ऑनलाइन से कोई पालिसी ले रहे है. पर क्या आप उस प्लान के फायदे और नुकशान के बारे में जानते है.

हो सकता है आपके लिए नुकशान है. अगर आप LIC एजेंट से लेते है तो आप उस प्लान के बारे में समझ सकते है. कोई भी परेशानी हो तो LIC एजेंट से पूछ सकते है.

एजेंट से पालिसी लेने से वे आपको अच्छी सर्विस देंगे. पालिसी से सम्बंधित कोई इशू हो तो आपका मदद करेंगे. कभी आपको LIC के ऑफिस में चक्कर नहीं लगना पड़ेगा.

कई सारे फायदे है जिस बारे में हम अगले आर्टिकल में बात करेंगे की, LIC एजेंट से पालिसी लेने के फायदे और नुकशान के बारे में.

Buy LIC Online Plans – एल आई सी की पालिसी अब ऑनलाइन से ख़रीदे

यदि आप बिना एल.आई.सी एजेंट की बीमा पालिसी खरीदना चाहते है तो आप एल.आई.सी की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे और  एल.आई.सी की ऑनलाइन प्लान्स देखे. एल.आई.सी की वेबसाइट पर कुछ ऐसे बीमा प्लान्स है जिसे कोई भी ऑनलाइन से खरीद सकता है. ख़ास बात यह है की ऑनलाइन से एल.आई.सी पालिसी खरीदते वक़्त किसी भी एजेंट की आवश्यकता नहीं है.

अभी एल/आई/सी की वेबसाइट पर कुछ ही प्लान्स मिलेंगे जिसे ऑनलाइन से बिक्री किया जा रहा है. जैसे –

  • LIC Saral Jeevan Bima
  • LIC Bachat Plus
  • LIC Bima Joyti
  • LIC Nivesh Plus
  • LIC SIIP
  • LIC Tech Term
  • LIC Jeevan Shanti
  • LIC Cancer Cover
  • LIC Jeevan Akshay – VII
  • PMVVY

नई बात यह है की समय समय पर एल.आई.सी की प्लान्स बंद कर दिया जाता है. तो ऐसे टाइम एल.आई.सी नई plan लांच करती है. तो जब भी एल.आई.सी से ऑनलाइन पालिसी लेनि हो तो एल.आई.सी की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करके देखे को कौन सी बीमा योजना अभी ऑनलाइन से खरीदी जा रही है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने बात की है की आप बिना एजेंट के LIC Policy Buy कर सकते है या नहीं. अगर इस तरह के जानकारी आपको अच्छा लगता है तो इस वेबसाइट को सब्सक्राइब जरुर करे और सोशल मीडिया में फॉलो करे नए अपडेट के लिए.

ये भी पढ़े

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories