6 Best Way to Invest Your Money Safely in India

अभी Money Invest करने के लिए कई ऐसे Products है Market में. और ऐसे कई Business भी है जहा आप Paisa को Invest कर सकते है.

पर आज की इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे जगह बताएँगे जहा Paisa Invest कर सकते है. साथ ही कैसे सुरक्षित (Safe) जगह या योजना (Plan) पर Invest कर सकते है इस बारे में बताने वाले है.

आज हर एक आदमी की अपनी एक कहानी है, जहां उन्होंने अपनी पैसा को गवाया है. उन्होंने अपने पैसे को ऐसे जगह निवेश या लगाया था जहा से फिर कभी वापस नहीं आया.

यदि आप अपनी बारे में सोचेंगे तो आपका भी कोई ना कोई ऐसी Story है मतलब ऐसी कोई घटना घटी है जिस पर Paisa निवेश करने के बाद आपका नुकशान हुआ है. Loss हुआ है.

कई ऐसे जगह होगी जहां पैसा निवेश करने के बाद आपका वह पैसा वापस नहीं मिला है. तो इस लेख में हम कुछ ऐसे जगह बताएँगे जिसपर आप अपनी पैसा को इन्वेस्ट कर सकते है.

आपका कमाया हुआ पैसा को ऐसे जगह पर रख सकते है. जहा से मुनाफ़ा तो होगा पर आपका Capital सुरक्षित होगा.

पैसा कहाँ निवेश करे – Invest Money Where in Hindi

ये अलग बात है की आप पैसा को निवेश कर रहे है. पर सबसे पहले आपको यह देखना है की क्या आपका पैसा सुरक्षित है. Paisa Safe Hai? भले ही वह आपको बहुत सारे मुनाफ़ा दे रहा है.

invest-your money safely

आप कौन सी योजना में पैसा लगा रहे है. किस बिज़नस में पैसा को इन्वेस्ट कर रहे है. उनके Terms & Condition क्या है. वे कब वापस देंगे पैसा. कही ज्यादा मुनाफ़ा के चक्कर में आपका पूंजी ना चला जाए.

कही भी, कभी भी पैसा की इन्वेस्ट या निवेश की बारी आये तो कभी जल्दबाजी ना करे. कुछ वक़्त दे सोचने के लिए. इतनी भी जल्दी क्या है.

क्या पता वे आपको समझा बुझा के पैसा लेके रफू चक्कर हो जाएगा. और उसके बाद आप अपने पैसे के लिए रोते रहेंगे. इसलिए निवेश हो या कुछ और जल्दबाजी नहीं करनी है.

निवेश तो करना ही है – You Have to Invest Money

आज कौन पैसा अपने घर में रखता है.

कोई भी नहीं.

हर एक आदमी का पैसा बैंक या कही और निवेश कर देते है. मेरा कहने का मतलब है की वे पैसा अपने पास नहीं रखते है.

आज सभी अपने पैसे को निवेश या खर्च कर देते है. कोई बैंक में, कोई बिज़नस में, कोई घर की खर्चे, किसी का EMI है, और भी कई सारे है.

पर निवेश तो करना ही है

तो फिर क्यों नहीं जांच करते है. क्यों नहीं देखते है की जहां पैसा लगा रहे है वह सही है की नहीं. क्या आपका पैसा सुरक्षित रहेगा. कही नुकशान तो नहीं होगा.

इन सब के बारे में जितना हो सके जांच करे. अच्छी तरह जानकारी लेने के बाद ही कोई निर्णय ले.

किसी लालच में आकर कही भी और कभी भी पैसा निवेश या खर्च ना करे.

पैसा रखने की सही जगह कहा है – Paisa Kahan Rakhe 

ये पता है की आप पैसा कहाँ रख सकते है. पर मैं आपको कुछ ऐसे जगह बता देता हु की आप इन जगह पर पैसा निवेश या बचत कर सकते है.

वैसे अभी कई सारे ऐसे योजना है जिसके तहत आप पैसा की बचत और निवेश कर सकते है.

पर आपको यह देखना है की कहा आपके लिए बेहतर है. कहाँ सेफ है.

जहां पैसा निवेश कर रहे है वहाँ आपका पूंजी तो सुरक्षित है ना. कोई नुकशान तो नहीं होगा.

कभी बिच में निकालना चाहा तो निकाल सकते है की नहीं. कोई पेनल्टी है क्या?

सवाल कई सारे है… पर यह आपको जानना है. ये जानकारी लेना है. किसी योजना पर जुड़ने से पहले उस योजना के बारे में पुरि जानकारी प्राप्त करना है.

जिससे भविष्य में आपका नुकशान ना हो. कोई परेशानी का सामना ना करना पढ़े.

वरना कई ऐसे लोग है जो आज भी अपनी खुद का पैसा इन्वेस्ट तो कर दिया है पर वही पैसा निकालने के लिए कितना चक्कर लगाते है ऑफिस का.

कई लोग तो खुद का पैसा निकालने के लिए रिश्वत देते है. इसलिए मैं बस इतना ही आपको बताना चाहता हु की आप खुद होसियार बने. ऐसे फ्रौड होने से बचे.

सबसे सुरक्षित जगह पैसा निवेश करने की – Invest Money Safely Best Way

अभी के लिए कुछ ऐसे जगह है जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हु. यदि आप पैसा की बचत करना चाहते है या कही निवेश करना चाहते है जहा पैसा सुरक्षित रहेगा तो निम्न जगह पर निवेश कर सकते है. जैसे –

  1. एल.आई.सी – LIC
  2. बैंक – Bank
  3. पोस्ट ऑफिस – Post Office
  4. फिक्स्ड डिपाजिट – Fixed Deposit (FD)
  5. सुकन्या सम्रिधी योजना – Sukanya Samridhi Yojana
  6. आर डी – Recurring Deposit (RD)
  7. Public Provident Fund (PPF)

लेकिन कही पर भी निवेश करने से पहले आप जांच करे. कही से पढ़ कर या किसी की बात सुनकर खुद का पैसा निवेश ना करे.

यदि किसी से सलाह लेना है तो उनसे लीजिये जो सही इंसान है. जो एक बढ़िया बिज़नस मेन है. पढ़ा लिखा है. जिसके पास इन सब के बारे में काफी ज्ञान है.

निष्कर्ष

इस “invest money best way” लेख के द्वारा में आपको कुछ मेसेज देना चाहता था की आप खुद होसियार बने. खुद इनसब के बारे में जांच करे. पैसा की बारी आये तो अच्छी तरह जान बुझ कर ही कदम बढ़ाये.

ऐसे ही किसी पर भरोसा ना करे.

मुझे उम्मीद है की इस “Money Invest Safely” लेख को पढ़ने के बाद थोड़ी बहुत तो ये जरुर समज गए होंगे की मैं क्या बोलना चाहता हु.

आपका पैसा सुरक्षित होना चाहिए. Invest Money in India पर सही तरह से समझ कर. अच्छी तरह जान कर.

यदि कही बचत कर रहे है तो अभी तुरंत Inquiry करे की सही है की नहीं.

बहुत मेहनत करने के बाद ही पैसा आता है साहब. ऐसे ही जाने ना दे. पैसा को संभाल कर रखे मुसीबत के वक़्त एक अठन्नी भी कही से नहीं मिलता है.

आपका पैसा है, आपका ही होना चाहिए. किसी और का नहीं……

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories