“शिष्टाचार” पर निबंध – Essay on Manners in Hindi

इस आर्टिकल पर हम Essay on Manners in Hindi  “शिष्टाचार” पर हिंदी में निबंध लिख रहे है जिन्हें पढ़कर कोई भी समझ सकता है की “शिष्टाचार” (Manners) क्या है. यदि आप किसी विषय पर निबंध पढ़ना पसंद करते है. तो आज की लेख में आप “शिष्टाचार” पर निबंध पढ़े.

“शिष्टाचार” Kya Hai? Manners Kya Hai? Manners in Hindi. What is Good Manners in Hindi? Manners Par Nibandh. Manners Par Essay को अंत तक अवश्य पढ़े…

“शिष्टाचार” पर निबंध – Essay on Good Manners in Hindi

शिष्ट आचरण ही शिष्टाचार (Manners) है. दुसरे शब्दों में समाज के लोगों के प्रति उचित व्यवहार ही शिष्टाचार है. हमे अपने माता-पिता, भाई-बहन, मित्र या गुरुजनों के प्रति कैसा आचरण करना चाहिए? ये सब हमे शिष्टाचार से प्राप्त होते है.

Essay on Manners in Hindi

शिष्टाचार के कई लक्षण हैं. विनम्रता इसका पहला लक्षण है. अपने व्यवहार में एवं सुशीलता दिखाना ही विनम्रता है. बड़े लोगों को आओ, जाओ, के स्थान पर आइये, जाइए तथा अच्छाजी, हाँजी ! कहना विनम्रता है.

अपने घर आए मेहमान का मुस्कान के साथ स्वागत करना शिष्टाचार है. हाथ जोड़कर अभिवादन करना, उन्हें उचित आसन प्रदान करना शिष्टाचार के लक्षण हैं.

“सभ्याचार” पर निबंध – Manners Par Nibandh Hindi Me

रेल अथवा बस में यात्रा करते समय महिलाओं, वृद्धों तथा अपाहिज लोगों को बैठने की जगह प्रदान करना शिष्टाचार है.

इसके विपरीत गाली-गलौज करना, ऊँची आवाज में बातें करना, सड़क पर खाते हुए चलना, अपाहिज या बूढ़े व्यक्ती को सताना अशिष्ट आचरण के उदाहरण है.

दुसरे के जीवन में दखल देना शिष्टाचार का दुसरा लक्षण है. शिष्टाचार का तीसरा लक्षण नियम का पालन करना है. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है. उसे सामाजिक नियमों का पालन करना पड़ता है.

“भद्रता” पर निबंध – Good Manners पर Essay हिंदी में

मंदिर-मस्जिदों में जूते उतारकर प्रवेश करना शिष्टाचार है. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उसे सलामी देना तथा राष्ट्रगीत गाना शिष्टाचार है.

विद्धार्थी विद्धालय में शिक्षक की आज्ञा का पालन करते हैं. कक्षा में शांत बैठते हैं, प्रशनो का उचित उत्तर देते है, बिना आज्ञा कक्षा के बाहर नही निकलते – ये सभी शिष्टाचार के उदाहरण हैं.

शिष्टाचार मानव जीवन को सभ्य एवं सुशील बनाता है. एक शिष्ट व्यक्ती ही समाज का आदर प्राप्त करता है. शिष्टाचार हमे राष्ट्र का सचा नागरिक बनने की शिक्षा देता है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने “शिष्टाचार” पर निबंध हिंदी में (Essay on Manners In Hindi) शेयर किया हुआ है. मुझे उम्मीद है की यह निबंध आप जरुर पसंद करेंगे.

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories