“समय का सदुपयोग” पर निबंध – Essay on Good Use of Time in Hindi

इस आर्टिकल पर हम Essay on Good Use of Time in Hindi  “समय का सदुपयोग” पर हिंदी में निबंध लिख रहे है जिन्हें पढ़कर कोई भी समय की महत्व को समझ सकता है. यदि आप किसी विषय पर निबंध पढ़ना पसंद करते है. तो आज की लेख में आप “समय का सदुपयोग” पर निबंध पढ़े.

Essay on good use of time

“समय का सदुपयोग” पर निबंध – Essay on Good Use of Time in Hindi

समय बहुत मूल्यवान है. इसे कभी भी व्यर्थ गँवाना नहीं चाहिए. हम अपनी मेहनत से विद्धा, स्वास्थ्य तथा सम्पंत्ति पुनः प्राप्त कर सकते हैं.

परन्तु, बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता. मानव जीवन की सफलता का रहस्य समय के सदुपयोग में निहित होता है. अत: हमे अपने समय के एक-एक क्षण का सदुपयोग करना चाहिए.

समय किसी की प्रतीक्षा नही करता. यह निरंतर चलता रहता है. जो समय के अनुकूल कार्य करते हैं, वे ही जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं.

आलसी लोग समय की गति को नही पहचानते. वे बाद में पछताते रह जाते है. अत:

“अब पछताए होत क्या जब, चिड़िया चुग गई खेत”

– जैसी कहावत आलसी लोगों के लिए है. समय को व्यर्थ गँवाना जीवन को बर्बाद करना हैं. इसलिए कबीरदास ने कहा है-

“काल्हि करें सो आज कर, आज करें सो अब !

पल में परलय होयगी, बहुरि करेगा कब !!”

“समय का उपयोग” पर निबंध – Essay on Use of Time in Hindi

विद्धार्थी जीवन में समय का बहुत महत्व है. जो विद्धार्थी समय का सदुपयोग करते हैं, वे ही विद्वान बनते हैं.

विद्धा ग्रहण करने के लिए विद्धार्थी को अपने समय के एक-एक क्षण का सदुपयोग करना चाहिए. उन्हें समय से पढ़ना चाहिए और समय से खेलना चाहिए.

हमारे जीवन का प्रत्येक क्षण अमूल्य है. इसके सदुपयोग अथवा दुरूपयोग पर कार्य की सफलता-असफलता निर्भर है.

यदि समय पर चिकित्सा न हो तो रोगी मर जाता है. समय पर स्टेशन न पहुंचे तो गाड़ी छुट जाती है. समय पर दिए हुए बचन को पूरा न करने से समाज में निंदा होती है.

वास्तव में समय एक अमूल्य धन है. इसके सदुपयोग से ही सुख-शान्ति एवं एइश्वर्य की प्राप्ती हो सकती है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने “समय का सदुपयोग” पर निबंध हिंदी में (Essay on Good Use of Time In Hindi) शेयर किया हुआ है. मुझे उम्मीद है की यह निबंध आप जरुर पसंद करेंगे.

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories